सूरजपुर

जगन्नाथ मंदिर प्रांगण में धूमधाम से मना उत्कल दिवस
02-Apr-2024 9:06 PM
जगन्नाथ मंदिर प्रांगण में धूमधाम से मना उत्कल दिवस

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिश्रामपुर, 2 अप्रैल।
88वां उड़ीसा राज्य गठन दिवस के अवसर पर विश्रामपुर उत्कल समाज के द्वारा सोमवार के शाम मंदिर प्रांगण में उत्कल गौरव दिवस के रूप में धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में समाज के विजय महाकुल पर्सनल मैनेजर गायत्री एवं खनिज अधिकारी अजय रंजन दास उपस्थित रहे। 

सर्वप्रथम महाप्रभु जगन्नाथ जी के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का श्रीगणेश किया गया। इस दौरान उत्कल समाज के नन्हें बच्चों के द्वारा गायन, नृत्य एवं उत्कल दिवस पर स्पीच प्रस्तुत किया गया एवं महिलाओं के द्वारा लोकगीत एवं भजन गायन की प्रस्तुति दी गई। जिन्हें समाज के मुख्य अतिथि एवं वरिष्ठ जनों क्रमश अलका महाकुल, सुष्मिता स्वाई एवं सुजाता स्वाई के द्वारा पुरस्कृत किया गया, साथ ही प्रत्येक वर्ष की भांति समाज के रिटायर कर्मचारी का सम्मान भी किया गया। 

इस कड़ी में निरंतर 36 वर्ष एसईसीएल में अपनी सेवा दे चुके सीनियर स्टोर कीपर नित्यानंद स्वाई का मुख्य अतिथियों के द्वारा शाल-श्रीफल एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। तत्पश्चात समाज के संरक्षक अशोक स्वाई के द्वारा समाज की गतिविधियों पर प्रकाश डाला गया। 

मंच का संचालन अध्यक्ष विशाल स्वाई के द्वारा किया गया। इस अवसर पर अध्यक्ष द्वारा जानकारी दी गई कि उड़ीसा राज्य गठन दिवस उत्कल गौरव दिवस के रूप में प्रत्येक वर्ष मनाया जाता है। 

वहीं अब आगामी दो माह पश्चात होने वाले रथ यात्रा की  तैयारी भी जल्द शुरू की जाएगी, जिसके लिए कमेटी द्वारा अभी से अपनी रूपरेखा तैयार कर रहा है। आभार प्रकट अनुराधा प्रधान के द्वारा किया गया। 

कार्यक्रम को सफल बनाने में कोषाध्यक्ष अलंकार नायक, सचिव प्रभाकर स्वाई , वरिष्ठ सक्रिय सदस्य एल  सी त्रिपाठी, प्रदीप त्रिपाठी, त्रिनाथ देवरी, सेनापति प्रधान, राजेंद्र प्रधान, विद्याधर साहू, अक्षय साहू आदि का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news