सूरजपुर

विद्युतताप परियोजना में एनजीटी नियमों की अवहेलना
10-Oct-2022 7:29 PM
विद्युतताप परियोजना में एनजीटी नियमों की अवहेलना

रेत खुदाई के लग रहे आरोप

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

भैयाथान, 10  अक्टूबर। सूरजपुर जिले के भैयाथान के समीपस्थ ग्राम पासल में छत्तीसगढ़ हाइड्रो पावर लिमिटेड के द्वारा करोड़ों की लागत से निर्माण कराई जा रही विद्युतताप परियोजना में एनजीटी नियमों को दरकिनार करने का मामला सामने आया है।

 आरोप है कि यहां कंपनी के द्वारा अंधाधुंध पेड़ों की कटाई की जा रही है, साथ ही रेण नदी व समीपस्थ जंगलों से बड़े -बड़े पत्थरों को निकलवाकर खुद के स्थापित किये गये क्रशर मशीन से छोटे स्टोन तैयार कर स्वयं के उपयोग के साथ-साथ अन्यंत्र को भेजा जा रहा है और अतिरिक्त मुनाफा कमाया जा रहा है।

साथ ही नदी से खुदाई कराकर सैकड़ों टन रेत का भंडारण कर लिया गया है जिसका उपयोग कंपनी खुद कर रही है।

प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो रेत का अवैध परिवहन भी कंपनी के द्वारा किया जा रहा है जिसका प्रमाण पीएमजीएसवाई के तहत कुछ माह पूर्व निर्माण किये गए सडक़ बयां भी कर रही है। गिट्टी व रेत की ओवर लोडिंग कर परिवहन करने के कारण यहां की सडक़ कई स्थानों पर गड्ढों में तब्दील हो चुकी है।

सुरक्षा मानकों को दरकिनार का आरोप

हाइड्रा पवार कंपनी के द्वारा कराए जा रहे इस निर्माण में सुरक्षा मानकों को दरकिनार कर दिया गया है। इस प्लांट में सैकड़ो मीटर टर्नल का निर्माण कार्य प्रगति पर है जो काफी ऊंचा व गहरा है ।

स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि पशुओं को चराते वक्त इस बात का भय  सदैव बना रहता है की कहीं टर्नल में गिरकर उनके पशुओं की मौत न  हो जाये।

हो चुकी है मौत

इस कंपनी की लापरवाही के कारण कुछ माह पूर्व यहां कार्यरत एक स्थानीय निवासी संजय पावले नामक युवक की हाईटेंशन बिजली तार के चपेट में आने से मौत हो गयी थी, जिसे लेकर आस-पास के ग्रामीण लामबंद होते हुए चक्का जाम कर दिए थे,बाद में कंपनी के द्वारा 20 लाख की मुआवजा राशि व परिवार के एक सदस्य को नौकरी देने के आश्वाशन के बाद ग्रामीण शांत हुये थे। बावजूद इस घटना से कंपनी ने सीख हासिल नहीं की है।

नहीं मिली है अनुमति

विभागीय सूत्रों की माने तो इस कंपनी को पत्थर निकालने व क्रशर संचालित करने की अनुमति अभी नही मिली है । कंपनी के द्वारा अनुमति के लिए दस्तावेज जमा किया गया है जिसकी अनुमति मिलनी अभी बाकी है ।

इस संबंध में खनि निरीक्षक नेहा टंडन ने कहा कि मैं अभी हाल ही में कार्यालय ज्वाईन की हूँ, मुझे इस संबंध में जानकारी नहीं है ,आपके माध्यम से जानकारी मिली है । उक्त मामले में जांच की जाएगी एवं नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।

सूरजपुर कलेक्टर इफ्फत आरा का कहना है कि जानकारी मिली है जांच कराई जा रही है गलत पाये जाने पर दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news