रायपुर

तहसीलदार को ब्लैकमेल करने वाले कथित पत्रकार गिरफ्तार, बसना से आए थे वसूलने
13-Oct-2022 5:53 PM
तहसीलदार को ब्लैकमेल करने वाले कथित पत्रकार गिरफ्तार, बसना से आए थे वसूलने

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 13 अक्टूबर। सरकारी कर्मचारी से ब्लैकमेलिंग और डराने घमकाने का मामला सामने आया है। अखबार के संपादक और उसके पत्रकार सांथियों पर बलैकमेलिंग का आरोप लगाया।

तहसीलदार बेंजामिन सिक्का ने राखी थाना में शिकायत दर्ज कराई कि  सुनील यादव गरियाबंद, सेवक दास दीवान पदमपुर बसना  पाक्षिक आखवार रिपोर्टर कांति का संपादक, राग भुवन वर्मा  सुन्दरम विहार कॉलोनी रायपुरा  पत्रकार कल्याण महासंघ का प्रदेश अध्यक्ष हामिद कादिरी कार्यालय के केबिन में आये और उनके पूर्व पदस्थापना स्थल पिथौरा में उनके विरूध्द दर्ज पुराने मामले के संबंध में बातचीत करते हुये उसके संबंध मे 2.25 लाख रूपये का मांग की। आरोपियों ने पौसा नहीं देने पर तुम्हारी  नौकरी खतरे में है करके धमकाने लगे ब्लैकमेलिंग करने लगे।  मामले को गंभीरता से लेते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल के निर्देश पर थाना पुलिस टीम ने घटना में शामिल चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर पूछताछ किया गया ।

पुलिस के पूछताछ में उन्होंने अपना नाम सेवक दारा दीवान, राम भुवन वर्मा, हामिद कादिरी कहा और  पत्रकारिता से जुड़ा हुआ होना बताया । पूछताछ में सेवकदास ने बताया कि 29.सितंबर से लगातार फोन पर बेजामीन से बात कर रहे थे, बीच में एक बार पहले भी कार्यालय में आकर उनसे मिलकर इसके महासमुंद जिले मे दर्ज प्रकरण को उजागर करने तथा गलत तरीके से पदोन्नति को लेकर उसके  खिलाफ पेपर मे उक्त तथ्यों को प्रकाशित करेंगे कहा गया था। जिस पर बुधवार को कार्यालय ने आकर 2.25 लाख रुपये की मांग की गई।

इस पर बेजामीन ने राखी थाना में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने  आरोपियों पर 384, 34 विवेचना मे लिया गया अपराध सबूत पाये जाने पर आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news