रायपुर

सातवें वेतनमान के एरियर्स की पांचवीं किश्त जारी होगी, 7 से 40 हजार तक मिलेगा
13-Oct-2022 5:57 PM
सातवें वेतनमान के एरियर्स की पांचवीं किश्त जारी होगी, 7 से 40 हजार तक मिलेगा

फेडरेशन ने जताई खुशी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 13 अक्टूबर। प्रदेश के सरकारी कर्मचारियों को सातवें वेतनमान के एरियर्स की पांचवी किश्त के रूप में जनवरी 2017 से मार्च 2017 तक के बकाया वेतन भुगतान किया जाएगा। वित्त विभाग ने बुधवार को इस आशय के आदेश जारी कर दिए हैं।

छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के प्रांतीय संयोजक कमल वर्मा ने बताया कि फेडरेशन लगातार सरकार से उक्त आदेश जारी कराने पत्राचार कर रहा था। मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों से भेंट कर दीपावली के पूर्व भुगतान करने की मांग लगातार की जा रही थी। देश में बढ़ती महंगाई को देखते हुए  राष्ट्रीय त्यौहार दीवाली के पूर्व आदेश जारी कराने की मांग की जा रही थी ताकि शासकीय सेवक यह पवन पर्व हर्षों उल्लास के साथ मना सके।

वर्मा ने बताया कि प्रदेश के चतुर्थ वर्ग से प्रथम श्रेणी तक के अधिकारियों को एरियर्स के रूप में 7 हजार से 40 हजार तक का राशि मिलेगा। प्रदेश के लगभग 4 लाख शासकीय सेवकों को इसका लाभ मिलेगा। फेडरेशन के अनुरोध पर कार्यभारित और आकस्मिक निधि से वेतन प्राप्त  करने वाले कर्मचारियों को भी दिवाली के पूर्व भुगतान करने की मांग को शासन ने स्वीकार करते हुए पृथक आदेश जारी किया है। शासन के इस निर्णय से लगभग 80 करोड़ का वित्तीय भार आएगा।

फेडरेशन ने इस आदेश के लिए मुख्यमंत्री के धन्यवाद ज्ञापित किया है। साथ ही मुख्यमंत्री से मांग किया है कि फेडरेशन के साथ सरकार के मंत्री, और प्रवक्ता रविन्द्र चौबे के साथ तीन बिंदुओं पर हुए समझौता अनुसार जुलाई 21 से जुलाई 22 तक का डीए एरियर्स जीपीएफ खाते में जमा कराने, प्रदेश के कर्मचारियों एवं पेंशनरों को 6 प्रतिशत महंगाई भत्ता स्वीकृत करने संबंध आदेश दिवाली के पूर्व यथाशीघ्र की जाए। साथ ही सातवें वेतनमान के अनुसार गृह भाड़ा भत्ता स्वीकृत करने के लिए जरूरी कार्यवाही वित्त विभाग के द्वारा की जाए। फेडरेशन से जुड़े 106 संगठनों ने तीन मांगों पर हुए समझौते को शीघ्र अमल करने की मांग सरकार से की है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news