रायपुर

कांग्रेस से जुड़े नेता गैंगरेप, शराब और नगदी वसूल रहे प्रदेश में
13-Oct-2022 6:01 PM
कांग्रेस से जुड़े नेता गैंगरेप,  शराब और नगदी वसूल रहे प्रदेश में

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 13 अक्टूबर। प्रदेश भाजपा के नेताओं ने गुरुवार को पत्रकार वार्ता में कांग्रेस के युवा संगठन युकां और एनएसयूआई के नेताओं की करतुतों पर घेरा।

 प्रदेश प्रवक्ता संदीप शर्मा, नलीनेश ठोकने ,अमित साहू ने एकात्म परिसर में चर्चा में कहा कि युवा कांग्रेस के लोग गैंगरेप कर रहे हैं। एनएसयूआई के अध्यक्ष शराब दुकानों से अवैध वसूली कर रहे हैं। महामंत्री पद के लोग नक्सलियों को अस्पताल ले जा रहे हैं। कांग्रेस आखिर ये क्या कर रही है? ताजा मामले में एनएसयूआई के अध्यक्ष का ऑडियो वायरल हुआ है जिसमें वह दबाव पूर्वक 5 हजार रुपये की मांग कर रहा है और साथ में चार बियर और व्हिस्की की बोतल की भी मांग कर रहा है। इससे भाजपा के लगाए गए आरोप की पुष्टि हो गई है कि शराब में अवैध वसूली का यह खेल जोरों पर है। लोगों को डरा धमका कर अवैध वसूली की जा रही है।

उन्होंने सीएम बघेल से यह स्पष्ट करने कहा कि यह ऑडियो किसका है? इस ऑडियो की पुष्टि कराई जाए। ऑडियो में यह भी शराब वाले को कहा जा रहा है कि आप मिलावट करते हैं। अवैध धंधा करते हैं। मुझे मालूम है। इसी एवज में ही वह पैसे मांग रहा है। जवाब में दुकान कर्मचारी कह रहा है कि ऊपर तक पैसा पहुंचाते हैं। कुरुद में भी कुछ रोज पहले इसी तरह की अवैध वसूली का मामला सामने आया था। ऑडियो में कहा जा रहा है 5 हजार नहीं है तो 3 हजार दे सकते हैं पैसा ऊपर भी जा रहा है यह ऊपर तक पैसा कौन ले रहा है।यह कोई नहीं बता रहा। यह बात स्पष्ट होती है कि शराब के व्यापार में अवैध वसूली के साथ ही मिलावट व अवैध शराब बेचने का एक बड़ा धंधा चल रहा है। सरकार इसे स्पष्ट करें।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news