रायपुर

कोरबा कलेक्टोरेट में छापा, ईडी की टीम बस और 3 इनोवा में पहुंची
13-Oct-2022 6:03 PM
कोरबा कलेक्टोरेट में छापा, ईडी की टीम बस और 3 इनोवा में पहुंची

सीआरपीएफ जवान बड़ी संख्या में तैनात, डीएमएफ दफ्तर सील

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर/कोरबा, 13 अक्टूबर। प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने आज कोरबा कलेक्टोरेट में छापा मारा है। ईडी की टीम ने आज सुबह 11 बजे कलेक्ट्रेट परिसर में दबिश दी। टीम के लोग एक बस में पहुंचे, जिनके साथ सीआरपीएफ के जवान भी मौजूद है। कलेक्टर परिसर के भीतर लोगों की आवाजाही पर बंदिश लगा दी गई है। परिसर लगभग छावनी में तब्दील कर दी गई है। जिला खनिज न्यास का दफ्तर भी सील किया गया है। इसी तरह रायगढ़ कलेक्ट्रेट में भी ईडी ने दबिश दी है।

मालूम हो कि प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने छत्तीसगढ़ में पिछले 4 दिनों से डेरा डाल रखा है। वह खनिज और कोयले में घोटाले और मनी लांड्रिंग की जांच कर रही है। इसी सिलसिले में आज रायपुर से एक आईएएस समीर विश्नोई और दो कारोबारियों को गिरफ्तार भी किया गया है।

अभी अधिकारिक रूप से यह जानकारी सामने नहीं आई है कि ईडी की टीम कलेक्ट्रेट के किन कार्यालयों में कौन-कौन से दस्तावेजों की तलाश कर रही है।

इधर समीर विश्नोई की पत्नी प्रिता सिंह ने सीएम से मुलाकात की। उन्होंने केन्द्रीय जांच एजेंसी ईडी पर उनके पति को प्रताडि़त करने का आरोप लगाया। ईडी के गैरकानूनी रवैये की शिकायत। प्रिता ने सीएम को तीन पन्नों का एक पत्र भी सौंपा जिसमें उन्होंने अपने परिवार की सुरक्षा की मांग की। उधर कोर्ट परिसर में समीर विश्नोई ने कैमरे देख बयान दिया कि यह कार्रवाई प्रायोजित है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news