रायगढ़

आरएसएस का पथ संचलन
13-Oct-2022 6:56 PM
आरएसएस का पथ संचलन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

सारंगढ़, 13अक्टूबर। शरद पूर्णिमा पर्व पर पथ संचलन सरस्वती शिशु मंदिर प्रांगण से प्रारंभ होकर नगर में भ्रमण उपरांत तुर्की तालाब में समापन हुआ।

बौद्धिक मुख्य वक्ता वीरेन्द्र देहरी जी विभाग सह कार्यवाहक रहें, पथ संचलन में स्वयंसेवक घोष की ताल पर कदम से कदम मिलाकर चल रहे थे। पूर्ण गणवेश में स्वयंसेवकों को देख पथ संचलन देखने के लिए सडक़ के दोनों तरफ लोग खड़े रहे।

इस बीच स्वयं सेवकों का पुष्प वर्षा के साथ लोगों ने जगह-जगह स्वागत किया। विजयदशमी पर संघ का स्थापना दिवस भी माना जाता है । यही कारण है कि - इस दिन स्वयं सेवक संपूर्ण गणवेश में इस तरह के कार्यक्रमों के जरिए देश की एकता, अखंडता का मैसेज देते हैं ।

राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के कार्यक्रम  की शुरुआत ध्वजारोहण से की गई। उसके बाद विधि विधान से शस्त्र पूजन किया गया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता लखन यादव ने किया कार्य क्रम में हमारे स्वयंसेवक  कौशल बेहार, ईश्वर तायल, परमानंद अग्रवाल, विमल उपाध्याय ,आशीष केसरवानी जीतेश जायसवाल, जुगल केसरवानी, यूनिक टेलर्स चंद्रा  लोकेश ब्यास  लखनऊ के प्रचारक हमारे प्रतीक तिवारी ईशान यादव ,शौर्य यादव एवं कमल पटेल कार्यक्रम को सफल बनाने में सक्रिय रहें। सतीश यादव का विशेष योग दान रहा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news