सूरजपुर

छत्तीसगढिय़ा ओलम्पिक में प्रतिभागियों ने खेल के दिखाए जौहर
13-Oct-2022 9:02 PM
छत्तीसगढिय़ा ओलम्पिक में प्रतिभागियों ने खेल के दिखाए जौहर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
विश्रामपुर,13 अक्टूबर।
कहीं खो-खो की आवाज़ तो कहीं कबड्डी-कबड्डी की गूंज। कहीं गुल्ली डंडा की होड़ तो कहीं पि_ूल का कोलाहल। राजीव युवा मितान क्लब 1 एवं 2 के संयुक्त तत्वावधान में छत्तीसगढिय़ा ओलम्पिक के क्लब स्तरीय प्रतियोगिता का गरिमापूर्ण समापन चोपड़ा कॉलोनी स्थित मिनी स्टेडियम में सम्पन्न हुआ। जिला क्रिकेट संघ के सचिव सुरेशन स्वाईं मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। अध्यक्षता नगर पंचायत सी.एम.ओ यूफ्रेसिया एक्का ने की। पार्षद रविशंकर बउवा, पार्षद अमरेश प्रसाद, अजय नायर, सांसद प्रतिनिधि दुर्गा गुप्ता विशिष्ट रूप से उपस्थित रहे। नगरीय क्षेत्र प्रतिभागियों ने अपने खेल जौहर का प्रदर्शन किया।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि सुरेशन स्वाईं ने कहा कि इस अनूठे आयोजन से हम अपनी प्राचीन खेल विरासत से जुड़ रहें है। महंगे खेलों के अलावा अब खिलाड़ी क्षेत्रीय खेल विधा को भी कैरियर के तौर पर अपना रहें है।  कार्यक्रम अध्यक्ष यूफ्रेसिया एक्का ने कहा कि मिनी स्टेडियम किसी खेल महाकुम्भ की तरह प्रतीत हो रहा है। हर आयु वर्ग का खिलाड़ी अपनी खेल क्षमता का प्रदर्शन करने को उत्साहित है।

 विशिष्ट अतिथियों ने भी अपने अपने सम्बोधन में आयोजन की प्रशंसा की और जीवन में खेल के महत्व पर प्रकाश डाला।विभिन्न खेलों में प्रतिभागी खिलाडिय़ों ने बेहतरीन खेल प्रतिभा का प्रदर्शन किया। खो-खो में बिश्रामपुर पॉवर ने विश्रामपुर विजय को कड़े मुकाबले में हराया।

बालिका वर्ग खो-खो के संघर्षपूर्ण मुकाबले में अग्नि टीम ने वायु टीम पर विजय हासिल की। कबड्डी में बिश्रामपुर सनशाईन विजेता रही। जबकि विश्रामपुर स्टार्स ने दूसरा और चोपड़ा गोल्डऩ क्लब ने तृतीय स्थान हासिल किया। बालिका वर्ग कबड्डी में टीम आदित्य विजेता और टीम अंगिरा उप-विजेता बनी। महिला वर्ग पि_ूल में सखी,सहेली टीमों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। बालक वर्ग पि_ूल में गोल्डन क्लब विजेता बनी। बालक वर्ग कबड्डी में घोस्ट हंटर्स विजेता रही। गिल्ली डंडा में धीरज,दुर्गा,अलंकार ने वरीयता हासिल की। जबकि बालक वर्ग में गौतम,गोलू और संदीप विजेता बने। लट्टू भंवारा में मुर्तज़ा,रणधीर ने बाजी मारी। विजेताओं को अतिथियों ने पुरुस्कार वितरित किया।

उत्कृष्ट खिलाडिय़ों को व्यक्तिगत ईनाम भी दिये गये। सभी एकल एवं दलीय विजेताओं के नाम जिला स्तरीय प्रतियोगिता हेतु अग्रेषित कर दिये गये। प्रतियोगिता में खेल शिक्षिका चित्रा,रुपेश कुमार,प्रभाकर स्वाईं, ममता सिंह ने निर्णायक की भूमिका निभायी।

कार्यक्रम में राजीव युवा मितान अध्यक्ष मिनाक्षी फिलिप, पंकज कुमार राय,अजय पैकरा,अलंकार नायक,दानिश खान, संतोष सानू पटेल,मो.मुर्तज़ा,प्रभाकर स्वाईं, विजय नवरंग,रणधीर यादव,मीरा कुमारी, गुडिय़ा देवी, ऐश्वर्या बुनकर, आशा खेस,हिमांशु सिंह सक्रिय रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news