रायगढ़

लाइनमेन से मारपीट, 2 बंदी
18-Oct-2022 6:01 PM
लाइनमेन से मारपीट, 2 बंदी

'छत्तीसगढ़' संवाददाता
रायगढ़, 18 अक्टूबर।
लाइनमेन से गाली गलौज, मारपीट कर शासकीय कार्य में बाधा करने वाले 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेएमएफसी घरघोड़ा न्यायालय रिमांड पर भेजा गया, जहां से न्यायाधीश द्वारा दोनों आरोपियों का जेल वारंट जारी किया गया है।

घटना के संबंध में लाइनमेन रमाशंकर पाण्डेय (46 वर्ष) ने 12 अक्टूबर को थाना तमनार में आवेदन देकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि यह छत्तीसगढ़ राज्य  विद्युत मंडल वितरण केन्द्र तमनार में लाईनमेन के पद पर कार्यरत है। 12 अक्टूबर की दोपहर लगभग 1.30 बजे तमनार बस स्टैंड पटनायक मेडिकल स्टोर की लाईन विच्छेदन की कार्रवाई करने के लिए अपने स्टाफ के साथ गया था। जहां विद्युत मीटर के बकाया रकम पटाने कहने पर विश्वास पटनायक एवं विनायक पटनायक गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी  देते हुए मारपीट कर शासकीय कार्य में अवरोध उत्पन्न कर विद्युत विच्छेदन के कार्य रोक दिये।

रमाशंकर पाण्डेय के आवेदन पर थाना तमनार में धारा 294, 506, 186, 353, 332, 34 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। विवेचना दरम्यान आरोपी विश्वास पटनायक उर्फ गुड्डन (44) तमनार एवं विनायक पटनायक उर्फ टिक्कु (35) पटनायक मोहल्ला थाना तमनार को आज  तमनार पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। तमनार पुलिस द्वारा पूर्व में भी आरोपी विश्वास पटनायक तथा विनायक पटनायक पर शांति भंग के अंदेशा पर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की गई है। इसके अलावा आरोपियों को मारपीट एवं आचार संहिता का उल्लंघन करते हुए धारा 144 का पालन नहीं करने के आपराधिक मामलों में तमनार पुलिस द्वारा चालान किया गया था।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news