सूरजपुर

ओडग़ी के पंच-सरपंचों को साल भर से मानदेय नहीं
26-Oct-2022 2:48 PM
ओडग़ी के पंच-सरपंचों को साल भर से मानदेय नहीं

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
ओडग़ी, 26 अक्टूबर।
सूरजपुर जिले के ओडग़ी जनपद पंचायत अंतर्गत आने वाली समस्त ग्राम पंचायतों के पंचों एवं सरपंचों को एक वर्ष से मानदेय नहीं मिला है। मानदेय नहीं मिलने से परेशान गांव के ये जनप्रतिनिधि वेतन के लिए जनपद का चक्कर लगाते परेशान हंै।

ब्लॉक मुख्यालय ओडग़ी के अंतर्गत 74 ग्राम पंचायतें हैं, जिसमें 74 सरपंच एवं लगभग 782 पंच हंै। जहां एक ओर कल दीपावली है और इधर एक वर्ष से मानदेय न मिलने से जनप्रतिनिधियों का हर त्यौहार फीका हो गया है।
वेतन नहीं मिलने से परेशान पंच व सरपंचों का कहना है कि हम भी वैसे ही चुनाव जीत कर आये हंै, जैसे विधायक या सांसद जीतते हंै। उनके वेतन में किसी प्रकार का विलंब नहीं होती है फिर गांव में चुने जाने वाले जनप्रतिनिधियों के साथ भेदभाव कहां तक उचित है ?

जहां सरपंचों एवं पंचों का भी राज्य सरकार ने अप्रैल 2022 से मानदेय बढ़ा दिया गया है लेकिन ओडग़ी ब्लॉक के सरपंचों व पंचों को अक्टूबर 2021 से सितंबर 2022 तक एक वर्ष का मानदेय नहीं मिला है।
एक वर्ष से इनका मानदेय भुगतान नहीं हुआ है, जिससे इन जनप्रतिनिधियों का दीवाली भी फीका हो गया है।

सरपंचों का कहना है कि अन्य ब्लॉकों मे बढ़े हुए मानदेय के हिसाब से भी सरपंच व पंचों को भुगतान मिल गया है और हमारे ओडग़ी ब्लाक में ही लगता है शासन ने पैसा नहीं भेजा है, जिससे जनपद के अधिकारी पिछला रेट का मानदेय 6 माह का और अप्रैल से बढ़े मानदेय का आज तक भुगतान पंचायतों के खाते में नहीं डाले हंै। जिस कारण हम लोगों का परिवार वाले इस वर्ष दिवाली भी नहीं मना पाएंगे। इस संबंध में जनपद पंचायत ओडग़ी के सीईओ रणवीर साय का कहना है कि सभी पंचायतों के खाते में शुक्रवार को यहां अक्टूबर से मार्च तक का भेज दिया गया है। बाकि जो इस वर्ष मुख्यमंत्री ने घोषणा की है, उसका भी संबंधित रेट बढ़े हुए मानदेय का आया हुआ है, उसको भी जल्द भुगतान किया जाएगा।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news