सारंगढ़-बिलाईगढ़

राज्य स्थापना दिवस पर विविध कार्यक्रम
02-Nov-2022 6:54 PM
राज्य स्थापना दिवस पर विविध कार्यक्रम

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

सारंगढ़, 2 नवंबर। सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिला में प्रथम छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस समारोह  कार्यक्रम संवेदनशील कलेक्टर राहुल विकेट एवं देश के सच्चे सिपहसालार पुलिस अधीक्षक राजेश कुकरेजा के नेतृत्व में राज्योत्सव कार्यक्रम का श्रीगणेश हुआ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथियों की सूची काफी लंबी चौड़ी थी लेकिन उसमें नामचीन व्यक्ति ही अपनी उपस्थिति दिए कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक सारंगढ़ श्रीमती उत्तरी गणपत जांगड़े कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि चंद्र देव राय श्रीमती पदमा घनश्याम मनहर पुरुषोत्तम साहू मंजू माला का श्रीमती सोनी अजय बंजारे के साथ ही साथ अन्य विशिष्ट अतिथियों की उपस्थिति में शाम 6.30 बजे राज्योत्सव कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ।

विदित हो कि मध्यान्ह 12 बजे कलेक्टर राहुल वेंकट , पुलिस अधीक्षक राजेश कुकरेजा, अपर कलेक्टर निष्ठा पांडे तिवारी, एडिशनल एसपी महेश्वर नाग, एसडीएम श्रीमती मोनिका वर्मा के साथ ही साथ अन्य विभाग प्रमुख खाद्य अधिकारी चित्रकांत धुर्व , ना.आ.निगम सूर्य कंत शुक्ला , सीएमओ संजय सिंह , मनीष गायकवाड़ , डाँ. एफ आर निराला द्वारा शासन की योजनाओं को जन जन तक पहुंचाने के साथ, सामग्रियां निशुल्क वितरण करने के लिए लगाई गई स्टाल का निरीक्षण कियें ।निरीक्षण के दरमियान कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक सभी स्टाल में निशुल्क दी जाने वाली सामग्रीयाँ , समूह के द्वारा विक्रय की जाने वाली सामग्री की जानकारी लिए । यहां तक अधिकारियों के द्वारा स्वास्थ्य विभाग के द्वारा लगाई गई स्टाल में काढ़ा पिए, वही महिला समूह के द्वारा विक्रय के लिए बनाई गई सामग्रियों में अरशा रोटी का स्वाद भी चखा मत्स्य विभाग और उपसंचालक पंचायत के द्वारा दी जाने वाली सामग्रियों की जानकारी कलेक्टर महोदय को ली गई जिसमें मछली विभाग द्वारा जाल , आइस बॉक्स वही पंचायत के द्वारा निशुल्क वैशाखी के साथ ही अन्य सामग्रियां, स्वास्थ्य विभाग द्वारा घरेलू बीमारियों के लिए निशुल्क दवाओं का वितरण होगा ।  निरीक्षण के पश्चात अधिकारी राज्योत्सव पर होने वालें नि:शुल्क रक्तदान शिविर के लिए निकल गए।

विदित हो अतिथियों के आगमन होने के साथ कलेक्टर , एसपी, एडीशनल कलेक्टर, एडिशनल एसपी, एसडीएम और अधिकारियों के द्वारा मुख्य अतिथि और अन्य अतिथियों का स्वागत किया गया । शासन के द्वारा संचालित योजनाओं को प्रदर्शित करने वालें , विभाग वार स्टाल लगे हुए थे । जिस स्टाल पर मुख्य अतिथि विधायक श्रीमती उत्तरी गणपत जांगड़े के साथ विशिष्ट अतिथियों के द्वारा निरीक्षण किया गया । मंच संचालक द्वारा अतिथियों को मंच पर आमंत्रित किया गया ।श्रीमती उत्तरी गनपत जांगड़े ने छत्तीसगढ़ महतारी की छायाचित्र पर धूप , दीप प्रज्वलित कर पुष्पमाला पहनाया तदुपरांत मंच पर समस्त अतिथियों का माल्यार्पण और पुष्पगुच्छ से सम्मान किया गया । मनुष्य का इतिहास जितना पुराना है उतना ही पुराना नृत्य का इतिहास है । दुनिया भर के आदिवासियों की नृत्य शैली, वाद्य यंत्र में समानता है ।आदिवासी नृत्य की शैली, ताल, लय में बहुत समानता है । इस बात को ध्यान में रखते हुए प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा राज्योत्सव कार्यक्रम में विशेष रुप से आदिवासी नृत्य को प्राथमिकता प्रदान किए हैं ।

मंच पर नगर के प्रथम नागरिक नपाध्यक्ष श्रीमती सोनी अजय बंजारे ने कहा कि - आज छत्तीसगढ़ का राज्य स्थापना दिवस है,आज हमारा विजय दिवस भी है , क्योंकि आज ही के दिन हमारे पुरखों का संघर्ष सफल हुआ था । 1 नवंबर को छत्तीसगढिय़ा लोगों का दिल उल्लास से भरा होता है , उनका मन थिरक उठता है ।राज्य स्थापना के साथ राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव का यह स्वाभाविक संगम है ।मुख्य अतिथि श्रीमती उत्तरी गनपत जांगड़े विधायक सारंगढ़ ने कहा कि - 26 वें जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ के प्रथम राज्योत्सव कार्यक्रम में उपस्थित समस्त जनों को हार्दिक बधाई और ढेर सारी शुभकामनाएं, यह मंगल बेला है कि - आज हम प्रथम जिला के प्रथम राज्योत्सव मना रहे हैं । दुनिया के प्राचीन सांस्कृतिक मूल्यों को जब हम बचाए रखेंगे, तभी हमारी एकजुटता बची रहेगी और प्राकृतिक संतुलन के साथ विकास की अवधारणा मूर्त रूप ले सकेगी । राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव के आयोजन का मुख्य उद्देश्य आदिवासियों के अधिकारों के लिए एकजुटता कायम करना है । मंच से आयोजन कर्ता अधिकारियों को, व्यवस्था में लगे अधिकारियों को धन्यवाद ज्ञापित करती हूं । साथ ही साथ इस गुलाबी ठंड में उपस्थित क्षेत्र के आम जनता को मेरा प्रणाम , जय छत्तीसगढ़ महतारी ।

सुव्यवस्थित कार्यक्रम के लिए कलेक्टर डी राहुल, एसपी राजेश कुकरेजा धन्यवाद के पात्र हैं । जो व्यवस्थित कार्यक्रम को संपादित किए । विद्यालय महाविद्यालय के एनसीसी छात्रों को भी बधाई जो व्यवस्था बनाने में अपना अमूल्य सहयोग प्रदान किए ।विभाग वार लगे स्टाल के अधिकारी और कर्मचारी भी बधाई के पात्र हैं । दु:खद स्थिति यह है कि - यह राज्योत्सव कार्यक्रम है, कोई राजनीतिक मंच नहीं है । इस मंच पर विशिष्ट अतिथियों में किसी एक को और मुख्य अतिथि का ही संबोधन करवाना था । अधिकारियों को चाहिए था कि - जिन बच्चों को कार्यक्रम प्रस्तुति के लिए बुलाया गया था,उन बच्चों का ख्याल रखते हुए संबोधन कार्यक्रम को लंबा नहीं खींचना था । फिर राज नेता निर्धारित समय से देर से पहुंचने के कारण कार्यक्रम में भाग लेने वाले कलाकारों की मायूसी देखने लायक थी । इस कार्यक्रम में सबसे अधिक महत्वपूर्ण था मुख्य अतिथि , विशिष्ट अतिथि के द्वारा छत्तीसगढ़ी वेशभूषा में स्टाल में घूमना और मंच पर मंचासीन होना। पूरा कार्यक्रम छत्तीसगढ़ के रंग में रंगा हुआ लग रहा था । इसके लिए आयोजक और व्यवस्थापक दोनों बधाई के पात्र हैं ।कार्यक्रम में शहर के सभी प्रतिष्ठित पत्रकार और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के पत्रकार उपस्थित रहे जो कार्यक्रम की गरिमा को चार चाँद लगाता हुआ दिखाई दे रहा था ।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news