सारंगढ़-बिलाईगढ़

अभिषेक मर्डर मिस्ट्री में असंतुष्ट परिजन मिले डिप्टी सीएम साव से
04-May-2024 1:52 PM
अभिषेक मर्डर मिस्ट्री में असंतुष्ट परिजन मिले डिप्टी सीएम साव से

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सारंगढ़़, 4 मई।
सारंगढ़ में बहुचर्चित अभिषेक मर्डर मिस्ट्री 47 दिन बीतने के बाद भी आज सारंगढ़ के चौक चौराहों पर चर्चा का विषय बनी हुई है, युवा व्यापारी अभिषेक केसरवानी की हत्या के मामले में पुलिस ने आरोपी निखिल बरेठ को दोषी साबित कर सलाखों के पीछे भेजा, लेकिन यह बात मृतक अभिषेक के परिजनों द्वारा आजतक पूर्णत: स्वीकार्य नहीं हो पाई है।

पूर्व में कुछ दिनों पहले दूसरे व्यापारी गोपेश की दर्दनाक हत्या के बाद मृतक अभिषेक के परिजनों को इंस्टाग्राम के माध्यम से धमकी मिली जिससे मामला और गर्म होता चला गया जिसके कारण व्यापारियों ने थाना पहुंच कर सारंगढ़ बंद का ऐलान कर दिया और सारंगढ़ बंद सफल करने में व्यापारियों के साथ आम जनता ने भी बंद को बखूबी सफल बनाया।

इसके बाद अभिषेक के परिजनों ने वित्त मंत्री ओपी चौधरी से मिलकर न्याय की गुहार लगाई और आज उपमुख्यमंत्री अरुण साव से मिले जिसपर अरुण साव ने तत्काल एसपी शर्मा को फोन कर उचित जांच करने का आदेश दिया।

अब आगे यह देखना होगा कि पुलिस कप्तान आगे क्या रणनीति बनाकर उप मुख्यमंत्री अरुण साव के आदेशों का किस प्रकार पालन करते है और अभिषेक के परिजनों को किस तरह से संतुष्ट करते है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news