सारंगढ़-बिलाईगढ़

मतदान सामग्रियों का वितरण मतदान दलों को-साहू
06-May-2024 2:40 PM
मतदान सामग्रियों का वितरण मतदान दलों को-साहू

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

सारंगढ़, 6 मई। लोकसभा क्षेत्र क्रमांक 2 रायगढ़ के जनरल आब्जर्वर आईएएस डॉ अंशज सिंह की गरिमामय उपस्थिति में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी धर्मेश साहू, सहायक निर्वाचन अधिकारी द्वय वासु जैन, डॉ स्निग्धा तिवारी, डॉ. वर्षा बंसल, अनिकेत साहू , नोडल अधिकारी हरिशंकर चौहान की उपस्थिति में  मतदान सामग्री वितरण किया गया।

इस दौरान मतदान दलों द्वारा काउंटर से मतदान सामग्री प्राप्त करना, सेक्टर अधिकारियों द्वारा चेकलिस्ट के अनुरूप मतदान सामग्री की जांच और दलों की रवानगी की प्रक्रिया संपन्न हुई। संगवारी, सक्षम और युवा मतदान केंद्रों के मतदान दलों को सुबह 9 बजे सामग्री वितरण किया गया , वहीं शेष सभी मतदान दलों को सुबह 5.30 बजे से मतदान सामग्री का वितरण किया गया। गौर तलब है कि सारंगढ़  बिलाई गढ़ जिले के प्रत्येक विधान सभा क्षेत्र के लिए 9 काउंटर बनाया गया है, जिसमें 8 सामान्य तथा 01 संगवारी एवं दिव्यांग मतदान दलों के लिए है। प्रत्येक काउंटर पर पांच कर्मचारी की ड्यूटी लगाई गई है, ये कर्मचारी उस काउंटर के लिए आबंटित मतदान केन्द्र हेतु सामग्रियों का वितरण कर रहे हैं एवं मतदान के उपरांत उन्हीं के द्वारा वापसी भी लिया जायेगा।

जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर धर्मेश साहू ने कहा कि सारंगढ़ विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 17 जिसमें 267077 मतदाताओं के द्वारा मतदान किया जाएगा, जिसमें पुरुष 131934 है, तो महिला मतदाता 135139 वहीं तृतीय लिंग के 4 मतदाता हैं। जो रायगढ़ लोकसभा क्षेत्र के लिए मतदान करेंगे, वहीं जांजगीर लोकसभा क्षेत्र के विधानसभा में 203631 मतदाताओं की संख्या है, जिसमें पुरुष मतदाता 101484 वहीं महिला मतदाता 102145, तृतीय लिंग 2 मतदाताओं के द्वारा मतदान किया जाएगा। जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ के दोनों विधानसभा में दस - दस संगवारी मतदान केंद्र बनाए गए हैं। मतदान केंद्र में एक पीठासिन अधिकारी, तीन मतदान अधिकारी, सुरक्षा दल, ग्राम कोटवार उपस्थित रहेंगे।

इस दौरान पुलिस कप्तान पुष्कर शर्मा, उपकप्तान कमलेश चंदेल ने बताया कि सीएफए के साढ़े छ: बटालियन, होमगार्ड जवान के साढ़े चार बटालियन जवान, जिला पुलिस 368 , फॉरेस्ट गार्ड 9,  कोटवार 545 जो मतदान केंद्रों में शांति व्यवस्था कायम करने के लिए लगाई गई है। सारंगढ़ विधानसभा में 345 मतदान केंद्र, वही बिलाईगढ़ विधानसभा में 247 मतदान केंद्र बनाए गए हैं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news