सारंगढ़-बिलाईगढ़

परशुराम जयंती पर निकलेगी शोभा यात्रा
09-May-2024 10:26 PM
परशुराम जयंती पर निकलेगी शोभा यात्रा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

सारंगढ़, 9 मई। विप्र समाज के सबसे बड़े उत्सव भगवान विष्णु के छठवें अवतार भगवान परशुराम के जन्मोत्सव में शामिल होने के लिए भगवान श्री परशुराम सेवा समिति के अध्यक्ष बुद्धेश्वर तिवारी व सचिव दिनेश शर्मा ने सभी विप्र समाज से अपील की है।

भगवान श्री परशुराम सेवा समिति सारंगढ़ के सचिव दिनेश शर्मा ने बताया कि सारंगढ़ में विप्र समाज की स्थानीय संस्था के माध्यम से हर वर्ष भगवान परशुराम जी के जन्मोत्सव पर भव्य शोभा यात्रा निकाली जाती है। इस वर्ष भी अक्षय तृतीया 10 मई शुक्रवार को शाम 4 बजे से पैलपारा सारंगढ़ से शोभा यात्रा निकाली जाएगी जो पूरे शहर में भ्रमण करेगी।

इस दौरान भक्तगणों द्वारा जल पान और स्वागत की व्यवस्था भी की गई है। इस अवसर पर सचिव दिनेश शर्मा ने विप्र समाज से अपील की है कि इस शोभायात्रा में अधिक से अधिक संख्या में सपरिवार शामिल होकर आयोजन को सफल बनाने में अपना योग दान देंवे व भगवान परशुराम के बताए आदर्शो पर चलकर देश सेवा करें।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news