सारंगढ़-बिलाईगढ़

राज्य स्थापना दिवस पर स्कूल में कई कार्यक्रम
03-Nov-2022 6:23 PM
राज्य स्थापना दिवस पर स्कूल में कई कार्यक्रम

सारंगढ़, 3 नवंबर। छग राज्य के 22 वें स्थापना दिवस पर करियर पॉइंट नेशनल स्कूल भटगांव मे खेलकूद, रंगोली एवं छत्तीसगढ़ महतारी फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता आयोजित किया गया।  जहां 1 से 11 तक के छात्र एवं छात्राओं ने बढ़ चढक़र हिस्सा लिया। बच्चों ने एक से बढक़र एक मनमोहक रंगोली बनाए। जहा 1 से 11 वीं तक के बच्चों क़ो 3 भाग मे डिवाइड किया गया। जिसमें प्रथम प्रति.1 से 4 क्लास, 4 क्लास के बच्चों के गु्रप में प्रथम स्थान प्राप्त किया । द्वितीय गु्रप मे 5 से 8 तक के बच्चों के गु्रप ने हिस्सा लिया जहा 7 के बच्चों के गु्रप ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। तीसरा प्रति. 8 से 11 वीं तक के बच्चों ने हिस्सा लिया जहां प्रथम 9 वीं के बच्चों ने गु्रप में स्थान प्राप्त किया। वहीं खेलकूद के अंतर्गत 1 से 3 क्लास के बच्चों का 100 मीटर दौड़ हुआ, जिसमे 1क्लास मे शौर्य सोनी, 2 क्लास मे मयंक यादव, 3 क्लास मे लीलाधर पटेल ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। 5 वीं से 10 वीं तक के छात्रों का क्रिकेट मैच कराया गया, जहा प्रथम लक्ष्मी कांत गु्रप ने प्राप्त किया। फैन्सी ड्रेस मे 5 से 11 के छात्राओं ने हिस्सा लिया जहां प्रथम 9 वीं की छात्रा युक्ति साहू प्रथम, प्रांशु प्रधान द्वितीय, हनी केशर वानी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। जहा सभी प्रतिभागी बच्चों व प्रथम आऐ बच्चों क़े संचालक प्रियंका चौहान व प्राचार्य नरेश चौहान द्वारा पुरस्कार प्रदान किया गया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news