सारंगढ़-बिलाईगढ़

राज्योत्सव में 50 से अधिक कांग्रेस में हुए शामिल
04-Nov-2022 6:13 PM
राज्योत्सव में 50 से अधिक कांग्रेस में हुए शामिल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

सारंगढ़, 4 नवंबर। छत्तीसगढ़ राज्य उत्सव के पावन बेला में सारंगढ़ विधायक उतरी जांगड़े के गृह निवास ग्राम मुड़वाभांठा  में तीन दिवसीय राज्य उत्सव का भव्य आयोजन किया गया। प्रथम दिवस छत्तीसगढ़ के सुप्रसिद्ध गायक दानी वर्मा जी की रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति हुई। मेधावी छात्र-छात्राओं को विधायक ने सम्मानित किया वहीं 50 से अधिक लोग कांग्रेस में शामिल हुए।

सर्व प्रथम कार्यक्रम को जिला कांग्रेस अध्यक्ष अरुण मालाकार ने संबोधित किया और सभी को छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस की बधाई देकर कहा- बड़ी खुशी की बात है कि आपके विधायक आपके गांव में तीन दिवसीय राज्य स्थापना दिवस का आयोजन किया जा रहा है। जनपद उपाध्यक्ष गनपत जांगड़े ने छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस की बधाई दी और कहा कि पूरे क्षेत्र में जगह जगह सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए उसी कड़ी में आप सब की मांग पर हमारे गांव में भी 3 दिन तक छत्तीसगढ़ी सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए। विधायक उत्तरी जांगड़े ने कहा कि लंबे समय बाद हमारे गांव में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित की जा रही है और लगातार तीन दिन तक आयोजित होगी इस मंच के माध्यम से मैं आप सबसे निवेदन करती हूं कि गांव में नशा पान को बंद कर समाज व अपने बाल बच्चे को आगे बढ़ाने प्रयास करें तब जाकर हमारा समाज विकास करेगा।

छत्तीसगढ़ कीकलाकार रानी वर्मा की छत्तीसगढ़ी कार्यक्रम की प्रस्तुति हुई जो देर रात तक चली। इसी कड़ी में राज्य स्थापना दिवस के दूसरे दिवस विधायक उतरी जांगड़े और जनपद उपाध्यक्ष ने दो दर्जन गांव के प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को मेडल से सम्मानित किया व 5-5 हजार रुपये प्रति छात्र देने की घोषणा की।

इस अवसर पर गांव के बसपा नेता अधिवक्ता बिहारी लाल जांगड़े, श्रीमती किरण जांगड़े, देवराम जांगड़े, विजय बंजारे, सीता राम जांगड़े, जय सिंह निराला,सुनील निराला,बहारता,भारत जांगड़े,संदीप जांगड़े, धरमसींग,बाबूलाल जांगड़े, नर्मदा खूंटे,व अन्य 100 से अधिक युवा और गणमान्य जनों ने कांग्रेस पार्टी के रीति-नीति से प्रभावित होकर कांग्रेस पार्टी में शामिल हुए। सभी को विधायक उतरी जांगड़े व गनपत जांगड़े ने गमछा भेंट कर अभिनंदन किया।

दूसरे दिन इस अवसर पर स्थानीय लोक गायक सुखराम निराला,लोक गायक हरि प्रेमी एवं भजन गायिका पुष्पा वैष्णव की रंगारंग छत्तीसगढ़ी कार्यक्रम की प्रस्तुति हुई व  अंतिम दिवस भव्य पंथी पार्टी तखतपुर की प्रस्तुति हुई। कार्यक्रम को अंतिम दिवस विधायक उतरी जांगड़े ने संबोधित किया और समस्त ग्रामवासियों गणमान्यजनों व सभी का कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए आभार प्रकट किया और बधाई दी।

इस अवसर पर सरपंच रामसुख जांगड़े ,उपसरपंच सुरेन्द्र जांगड़े, टुका रामनिराला,हेमचरण जांगड़े, संजय जांगड़े,देवधर जांगड़े,राजेश रात्रे कमल किशोर जांगड़े, हरीद्वार जांगड़े,अवध जांगड़े,युवा मितान क्लब अध्यक्ष नरेश बंजारे, सेवक जांगड़े डमरू बंजारे,सुकलाल,भागी रथी जांगड़े ,पुनीत लाल बंजारे, कोमल बंजारे, रामदयाल जांगड़े, पद्ममन जांगड़े, श्रीमती भोज मति निराला,सन्तोषी टण्डन,उदयराम जांगड़े ओमप्रकाश जांगड़े, बलिराम निराला,फिरत जांगड़े (खुबू),सरजू,बड़ी संख्या में ग्रामवासी व क्षेत्रवासि उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news