सारंगढ़-बिलाईगढ़

सुबह की सैर पर निकले बुजुर्ग को ट्रक ने मारी ठोकर, मौत, परिजनों का धरना
04-Nov-2022 10:28 PM
सुबह की सैर पर निकले बुजुर्ग को ट्रक ने मारी ठोकर, मौत, परिजनों का धरना

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सरसीवां, 4 नवंबर।
सुबह की सैर पर निकले बुजुर्ग को ट्रक ने चपेट में ले लिया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे की खबर लगते ही परिजन शव के पास धरने पर बैठ गए जिससे दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई। तहसीलदार की समझाईश पर माने।

सरसीवां से सरायपाली मुख्य मार्ग में बुधवार तडक़े आशाराम कर्ष मार्निंग वाक के लिए निकले थे। प्रत्यक्षदर्शियो ंका कहना है कि वे रोड किनारे टहल रहे थे  तभी सरायपाली जा रही तेज रफ़्तार ट्रक ने आशाराम को चपेट में ले लिया और ट्रक सराईपाली रोड की तरफ भाग निकला ।
घटना की सूचना सरसीवां थाना  प्रभारी यशंवत प्रताप सिंह को मिली वैसे ही अपने दल-बल के साथ घटना स्थल सिरपुर गाताडीह पहुंच गए।। तभी  मृतक के परिजनों ने शव के पास बैठकर सरसीवां सरायपाली रोड को जाम कर रोड पर धरने पर बैठ गये और देखते-देखते आसपास के गांव से ग्रामीणों की भीड़ बढऩे लगी।

जाम होने की वजह से दोनों ओर वाहनों की लम्बी कतार लग गई। तब सरसीवां थाना  प्रभारी यशंवत प्रताप सिंह ने अपने उच्च अधिकारियों को घटना की सूचना देने पर भटगांव  तहसीलदार करुणा आहरे मौके पर पहुंची। और मृतक के परिजनों व ग्रामीणों को शव उठाने, सडक़ जाम  खोलने की समझाईश दी गई।

जिस पर मृतक के परिजनों व ग्रामीणों ने भटगांव तहसीलदार की बातें मानी और तहसीलदार द्वारा क्षतिपूर्ति राशि के तौर पर मृतक के परिजनों को 25,हजार की सहायता राशि दी गई। सरसीवां पुलिस द्वारा शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए परिजनों को सौंप दिया गया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news