सारंगढ़-बिलाईगढ़

गुरु घासीदास सत्संग समारोह में विधायक हुईं शामिल
10-Nov-2022 10:20 PM
गुरु घासीदास सत्संग समारोह में विधायक हुईं शामिल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

सारंगढ़, 10 नवंबर। सारंगढ़ अंचल में गुरु घासीदास ज्ञान स्थलीय पुष्प वाटिका में 18 दिसंबर को प्रतिवर्ष भव्य गुरु घासी दास जयंती आयोजित की जाती हंै। इसी कड़ी में ग्राम भौंरादादरद में पंच दिवसीय  गुरु घासी दास सत्संग समारोह आयोजित की गई हंै इस अवसर पर मुख्य अतिथि विधायक उत्तरी जांगड़े, विशिष्ट अतिथि विधायक प्रतिनिधि जनपद उपाध्यक्ष गनपत जांगड़े, छत्तीसगढ़ क्रांतिकारी शिक्षक संघ प्रांत अध्यक्ष लैलुन कुमार भारद्वाज , छात्रावास वेतन केंद्र प्रभारी विमल अजगल्ले शामिल हुए ।

विदित हो विधायक ने सर्व प्रथम सादा झंडा लेकर जैत खाम की परिक्रमा किए तत्पश्चात बाबा गुरु घासीदास के तैल चित्र में दीप प्रज्वलित कर जैतखाम में मत्था टेक आशीर्वाद लेकर समस्त क्षेत्रवासियों के लिए मंगल कामना की।

कार्यक्रम को सर्वप्रथम लैलुन भारद्वाज ने संबोधित किया कि- बाबा ने जो मार्ग बताया उसमें चलने आह्वान किया । कार्यक्रम को गनपत जांगड़े ने संबोधित किया कहा कि - हमारे समाज को आगे बढ़ाने के लिए हम सबको बाबा गुरु घासीदास के बताए मार्ग में चलने की आवश्यकता हंै।

गांव में प्रतिवर्ष बाबा गुरु घासीदास की जयंती आयोजित की जाती हंै, जो प्रशंसनीय हैं।   कार्यक्रम के अंत में विधायक उतरी जांगड़े ने संबोधित करते हुए बाबा गुरु घासीदास के जयकारा लगाकर सभी को गुरु घासीदास जयंती की बधाई दी। हमारा समाज नशा की ओर बहुत आगे बढ़ गई हंै , जिसके कारण समाज पिछड़ा हुआ है। समाज को आगे बढ़ाने नशा का त्याग कर बच्चों को शिक्षा देने की आवश्यकता हंै।

आप सब के आशीर्वाद से मैं विधायक बनी व आज सारंगढ़ जिला बना आगे भी आप सबका आशीर्वाद कांग्रेस पार्टी व मुझ पर बनी रहे। यही कामना हंै इस धार्मिक मंच में एक ही बात कहना चाहूंगी कि पूर्व में जो भाजपा सरकार ने 15 साल मे जो किया उससे ज्यादा 4 साल में कांग्रेस ने किया। आगामी चुनाव में भाजपा को सबक सिखाना हंै। हमारी सरकार सभी वर्ग के हितों के लिए कार्य कर रही हंै।

इस अवसर पर प्रसिद्ध लोक गायक राम विलास खूटे की भव्य प्रस्तुति हुई। कार्यक्रम में मंगल दास ओगरे, विनोद जाटवर, घसिया राम ओगरे, पुरुषोत्तम निराला भानु प्रसाद साहू, बीडी पुराइन एचएस साहू, धनसाय ओगरे, डॉ. टी आर कुर्रे, सीताराम, अमित कुर्रे कृषि विस्तार अधिकारी, कामता प्रसाद निराला तुलाराम ओगरे, धनंजय जाटवर, ईश्वर पुराइन, कुमार निराला, शिव कुमार टंडन, विजय लाल पंडित, राजेंद्र पुराइन, रामसाय निराला, दयानंद टंडे, चंदन कुर्रे, नागेश्वर टंडन व आयोजन समिति जन प्रतिनिधिगण बड़ी संख्या में  उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news