सरगुजा

मॉडर्न कान्वेंट स्कूल में शिक्षक कार्यशाला
13-Nov-2022 7:46 PM
मॉडर्न कान्वेंट स्कूल में शिक्षक कार्यशाला

अंबिकापुर, 13 नवंबर। एस एम पी एजुकेशनल एंड चैरिटेबल मैनेजमेंट सोसाइटी द्वारा संचालित मॉडर्न कान्वेंट स्कूल कल्याणपुर में सभी शाखाओं के शिक्षक - शिक्षिकाओं के लिए शिक्षक कार्यशाला का आयोजन किया गया। 

कार्यक्रम की मुख्य अतिथि नीलू बाला जैन पूर्व प्राचार्या सरस्वती बी एड कॉलेज एवं विशिष्ट अतिथि राज्यपाल पुरस्कार से सम्मानित शिक्षिका दीपलता देशमुख ने कार्यक्रम का शुभारम्भ माँ सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। 

कार्यक्रम के प्रारम्भ में संस्था की निदेशक सह प्राचार्या श्रीमती श्वेता सिन्हा ने सभी शिक्षकों को शिक्षा के महत्व के बारे में बताते हुआ कहा कि अच्छी शिक्षा जीवन में बहुत से उद्देश्यों को प्रदान करती है जैसे - व्यक्तिगत उन्नति को बढ़ावा, सामाजिक स्तर में बढ़ावा, सामाजिक स्वास्थ्य में सुधार, आर्थिक प्रगति, राष्ट्र की सफलता, जीवन में लक्ष्यों को निर्धारित करना और भी बहुत सी ऐसी चीज़ें हैं जो की हम सिर्फ एक अच्छी शिक्षा से ही प्रदान करा सकते हैं। हमें बच्चों में शिष्टाचार की भावना का भी विकास करना बहुत आवश्यक है क्योंकि शिष्टाचार एक सभ्य जीवन के लिए बहुत ही आवश्यक तत्व है। 

इसके पश्चात संस्था के सचिव लक्ष्य आनंद ने सभी शिक्षकों को सम्बोधित करते हुए कहा कि एक अच्छे शिक्षक का यह कर्तव्य और उत्तरदायित्व है कि वह अपने आत्मज्ञान की भावना को कुछ इस तरह से विकसित करें कि एक विद्यार्थी को ही नहीं बल्कि एक संस्था को भी लगे कि उनके बगैर यह संस्था या स्कूल अधूरा है। 

इसके पश्चात कार्यक्रम की मुख्य अतिथि ने सभी शिक्षकों को शिक्षा के नए तकनिक के बारे में बताते हुए कहा कि हमें कक्षा शिक्षा को मज़ेदार बनाने के लिए नये - नये तकनिकों की मदद लेनी चाहिए ताकि बच्चे हमेशा पढ़ाई में आनंद ले क्योंकि जब बच्चे पढऩे में आनंद लेंगे, तभी वे अच्छे से सीख पाएंगे और पढऩे में रूचि दिखाएंगे। साथ ही साथ उन्होंने वैदिक गणित के बारे में भी सबको बताया ताकि बच्चों को गणित समझने में आसानी हो। कार्यक्रम को सफल बनाने में सभी शिक्षक - शिक्षिकाओं एवं अन्य कर्मचारियों का सराहनीय योगदान रहा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news