रायगढ़

डायल 112 में प्रसव
14-Nov-2022 4:58 PM
डायल 112 में प्रसव


रायगढ़, 14 नवंबर। डायल 112 की भूपदेवपुर राइनो में कार्यरत स्टाफ ने  गर्भवती को अस्पताल ले जाते परिस्थिति को देखते हुए वाहन रास्ते में रोककर महिलाओं की सहायता से सुरक्षित प्रसव कराया गया। इसके बाद सीएचसी चपले में भर्ती कराया गया है। जच्चा-बच्चा स्वस्थ है। जानकारी के मुताबिक कल शाम करीब 03.30 बजे थाना भूपदेवपुर क्षेत्र के ग्राम नवापारा के रामेश्वर बरेठ उसकी पत्नी सीमा बरेठ को प्रसव पीड़ा होने पर डायल 112 को कॉल कर मदद लिया। डायल 112 की भूपदेवपुर राइनो में कार्यरत आरक्षक सिदार सिंह सिदार तथा वाहन चालक पवन कुमार तत्काल रुमेडिकल इंवेट पर नवापारा पहुंचकर गर्भवती सीमा तथा उसके परिवार की दो महिलाओं को वाहन में बिठाकर चपले अस्पताल ले जा रहे थे कि चपले चैंक पर सीमा बरेठ उसके प्रसव पीड़ा असहनीय बताई तो डॉयल 112 स्टाफ वाहन को सडक़ किनारे रोके और वाहन से उतरकर नजदीक घर जाकर अन्य महिलाओं को मदद के लिये बुलाने गये पर कुछ ही समय बाद वाहन में महिला का  प्रसव हो गया।

 जिन्हें डॉयल 112 स्टाफ द्वारा प्राथमिक उपचार के लिए सीएचसी चपले ले जाकर भर्ती कराया गया है, जहां डॉक्टर ने मां और बच्चा दोनों स्वस्थ बताया।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news