सारंगढ़-बिलाईगढ़

अंतराष्ट्रीय खेल स्पर्धा में बिलाईगढ़ के खिलाडिय़ों ने जीते मैडल
16-Nov-2022 5:16 PM
अंतराष्ट्रीय खेल स्पर्धा में बिलाईगढ़ के खिलाडिय़ों ने जीते मैडल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भटगांव, 16 नवंबर
। 5वीं इंटरनेशनल (इंविटेशन)मास्टर एथलेटिक्स मीट—2022 हूगली डिस्ट्रिक स्पोर्ट्स एसोसिएशन चिंचुरा (पश्चिम बंगाल) द्वारा 12 से 13 नवंबर तक आयोजित हुआ।

इस प्रतियोगिता में जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ विकास खण्ड बिलाईगढ़ ग्राम पंचायत सुतिउरकुली से प्रहलाद कैवर्त ने 400मी दौड़ में सिल्वर मेडल जीता, लम्बी कूद में सिल्वर मेडल जीता और ट्रिपल जम्प में गोल्ड मेडल जीता।

दिलेश कुमार साहू ने लंबी कूद में ब्रॉन्ज़ मेडल जीता, ट्रिपल जम्प में सिल्वर मेडल जीता श्री उत्तम लाल देवांगन (पी. टी.आई.) ने ऊंची कूद में गोल्ड मेडल,200मी दौड़ में ब्रॉन्ज़ मेडल जीता और 100मी दौड़ में सिल्वर मेडल जीता। अशोक कुमार साहू ने गोला फेंक में ब्रॉन्ज़ मेडल जीता।

राकेश कुमार यादव पी. टी. आई. शा. उ. मा. वि. सलौनीकल और श्री मुरारी लाल आदित्य (शिक्षक) भटगांव ने अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में अपनी शानदार प्रदर्शन कर अपने जिला, विकास खण्ड, का नाम रौशन कर गौरव दिलवा।खिलाडिय़ों की इस प्रदर्शन से क्षेत्रवासियों में ख़ुशी की लहर है।

मनोहर लाल साहू(कोषाध्यक्ष मा. ए. ए.) श्री झाड़ू राम बारले (सचिव मा. ए. ए.)खातून बी बक्श (पी. टी. आई.) बिलाईगढ़ विकास खण्ड क्रीड़ा अधिकारी  नरोत्तम सिंह नेताम आदि ने उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news