सारंगढ़-बिलाईगढ़

छात्राओं को विधायक संसदीय सचिव चंद्रदेव ने किया सायकल वितरण
18-Nov-2022 2:54 PM
छात्राओं को विधायक संसदीय सचिव चंद्रदेव ने किया सायकल वितरण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भटगॉव, 18 नवंबर।
नगर के प्रेमभुवन प्रताप सिंह शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भटगांव परिसर में सायकल वितरण का कार्यक्रम रखा गया। जहां छत्तीसगढ़ की राजकीय गीत च्च्ज्ज्अरपा पैरी की धार च्च्गीत का वाचन कर कार्यक्रम का शुरुआत किया गया।

सारंगढ-बिलाईगढ़ के नवनियुक्त जिला शिक्षा अधिकारी डेजी रानी जांगड़े की अध्यक्षता में नवमी के 197 छात्राओं को सरस्वती सायकल वितरण योजना के तहत सायकल वितरण किया गया। साइकिल पाकर छात्राओं के चेहरे खिले दिखे जहां संसदीय सचिव व विधायक चंद्रदेवराय बतौर मुख्यातिथि के रूप में शामिल हुआ।

कार्यक्रम के दौरान संसदीय सचिव ने छात्राओं को पूछा कि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री को जानते हैं, तब सभी छात्राओं ने एक स्वर में कहा भूपेश कका।  संसदीय सचिव ने आगे कहा कि आप लोगों का भविष्य सुनहरा हो उसके लिए आप सब अच्छी पढाई कर मां बाप का नाम रोशन करें और कांग्रेस की सरकार ने गरीब बच्चों के लिए निशुल्क अंग्रेजी शिक्षा के लिए आत्मानंद  स्कूल खोला गया हंै।
 जिसमें बच्चे अच्छी शिक्षा प्राप्त कर आगे बढ़े आगे बढक़र मुख्यमंत्री के सपना च्च्गढ़बो नवा  छत्तीसगढ़ज्ज् के सपनों को साकार करें।
 आगे माहतारी दुलारी योजना के बारे में जानकारी दिया जो बच्चों की शिक्षा के लिए सरकार सहयोग प्रदान करती हैं।
 इस वर्ष किसान भी खुश हंै क्योंकि कांग्रेस सरकार किसानों को 2640 रुपए प्रति क्विंटल धान का समर्थन मूल्य दिया जा रहा हंै जो छत्तीसगढ़ पहला राज्य जो सबसे ज्यादा किसानों को  समर्थन मूल्य धान का दे रह हैं।
 वहीं सारंगढ-बिलाईगढ़ के नवनियुक्त जिला शिक्षाधिकारी डेजी रानी जांगड़े ने जिले वासियों को नवगठित जिला की बधाई देते कहा कि मुख्यमंत्री  के महती योजना के तहत छात्राओं को सायकल वितरण किया जाता हंै।
 जिसके तहत बालिकाओं को सायकल वितरण किया गया हंै। हम शिक्षा विभाग की ओर से मुख्यमंत्री का धन्यवाद व आभार करते हंै। उन्होंने आगे कहा कि बालिकाओं को शिक्षा में मदद मिले इसी उद्देश्य से इस योजना की शुरुआत की हंै।
 जो बालिकाएं सायकल के अभाव में विद्यालय तक नहीं पहुंच पाती थी और अपनी पढ़ाई पूरी नहीं कर पाती थी उनको विद्यालय तक पहुंचने में अब मदद मिलेगी, अब बालिकाएं अपनी पढ़ाई पूरी कर सकेंगी।
 इस कार्यक्रम के दौरान शिक्षा विभाग के ब्लॉक शिक्षा अधिकारी, ब्लॉक सहायक शिक्षा अधिकारी स्कूलो के शिक्षक शिक्षिकाएं समस्त स्टाफ तथा नगर पंचायत के जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news