सारंगढ़-बिलाईगढ़

उपचुनाव : अंतरराज्यीय बैठक में कलेक्टर-एसपी हुए शामिल
18-Nov-2022 6:02 PM
उपचुनाव : अंतरराज्यीय बैठक में कलेक्टर-एसपी हुए शामिल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

सारंगढ़, 18 नवंबर। पदमपुर ओडिशा  उपचुनाव को ध्यान में रखते हुए, धान खरीदी एवं कानून व्यवस्था, बेहतर समन्वय को लेकर सरायपाली में हुई अंतर्राज्यीय बैठक में 3 जिलों के कलेक्टर एसपी सम्मिलित रहें।

 16 नवंबर को सरायपाली जिला महासमुंद में 3 जिलों के कलेक्टर एवं एसपी की संयुक्त बैठक आयोजित की गई बैठक में विभिन्न मुद्दों को लेकर चर्चाएं की गई।  जिसमें प्रमुख रूप से पदमपुर जिला बरगढ़ उड़ीसा के उपचुनाव को लेकर कानून व्यवस्था एवं सुरक्षा व्यवस्था की तैयारियों पर चर्चा की गई, वहीं सीमावर्ती जिलों व राज्यों से अवैध धान परिवहन को रोकने के संबंध में भी विस्तृत चर्चा की गई।   अवैध धान परिवहन को रोकने हेतु अंतर्जिला व अंतर्राज्यीय चेक पोस्ट तैयार करने व पुलिस एवं राजस्व कर्मचारियों की तैनाती के संबंध में सहमती जताई।    सरहदी जिलों व राज्य के साथ बेहतर समन्वय स्थापित करने के लिए सूचना के आदान-प्रदान पर विशेष जोर दिया गया, साथ ही बॉर्डर के थानों व जांच चौंकियों के मध्य सूचनाएं बेहतर तरीके से आदान-प्रदान किए जाने हेतु रणनीति तैयार की गई।

विदित हो पड़ोसी राज्य उड़ीसा के पदमपुर में उप चुनाव के मद्देनजर, नक्सली मूवमेंट की सूचनाओं पर विशेष ध्यान देने एवं ज्वाइंट ऑपरेशन कर कार्र्रवाई करने पर सभी जिलों के कलेक्टर एसपी ने सहमति जताई।

बैठक में प्रमुख रूप से कलेक्टर डॉ. फरिहा आलम, पुलिस अधीक्षक राजेश कुकरेजा, कलेक्टर नीलेश क्षीरसागर, पुलिस अधीक्षक भोजराज पटेल, कलेक्टर मोनिशा बनर्जी,  पुलिस अधीक्षक स्मित परमार उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news