सारंगढ़-बिलाईगढ़

गोड़म स्वास्थ्य केंद्र में बाल नेत्र सुरक्षा सप्ताह, नि:शुल्क चश्मा वितरण
20-Nov-2022 7:34 PM
गोड़म स्वास्थ्य केंद्र में बाल नेत्र सुरक्षा सप्ताह, नि:शुल्क चश्मा वितरण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

सारंगढ, 20 नवंबर। राष्ट्रीय अंधत्व एवम अल्पदृष्टि नियत्रंण कार्यक्रम के तहत 14 नवंबर बाल दिवस के अवसर पर यह कार्यक्रम 14 नवम्बर 2022 से 20 नवम्बर2022 तक बाल नेत्र सुरक्षा सप्ताह मनाया गया है छत्तीसगढ़ शासन के निर्देशानुसार सारंगढ़ विलाईगढ़ जिला कलेक्टर श्री डॉ फरिहा आलम सिद्दीकी जी डॉ फिरत राम निराला जी मुख्य चिकित्सा एवम स्वास्थ्य अधिकारी के निर्देशन एवम डॉ मीना पटेल नोडल अधिकारी अंधत्व एवं डॉ आर एल सिदार खण्ड चिकित्सा अधिकारी सारंगढ़ के मार्गदर्शन मे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र  सारंगढ़  के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गोडम अंतर्गत माध्यमिक स्कूल प्राथमिक शाला के छात्र छात्राओ का नेत्र परीक्षण कर उन्हें नि:शुल्क चस्मा वितरण किया  गया एवम नेत्र सुरक्षा का जानकारी दिया गया ।

14.11.2022 से 20,11,2022 तक बाल नेत्र सुरक्षा सप्ताह कार्यक्रम के तहत  सात स्कूल के  376बच्चों का जांच किया जिसमें 26 दृष्टिदोष पाये गए सभी को नि:शुल्क चस्मा प्रदान किया गया।,  इसी तरह सारंगढ़ विकासखंड में कुल 19 स्कूल में कुल 1135 छात्राओं का नेत्र जांच किया गया जिसमे 38 दृष्टिदोष पाये गये जिससे 26 को नि:शुल्क चश्मा वितरण किया गया बाकी बचे को 15 दिवस में वितरण किया जावेगा। जांच में अन्य मरीज पाये जिसमें निम्न प्रकार है। विटामिन ए 26 स्किन्ट के 1 कॉर्नियल ओपसिटी के 1 चाइल्ड हुड ब्लाइंडनेस के 38 पाये गए। यह कार्य ब्लाक केश्री पी एस पिपरिया ,श्री गीता कुमार मनहर ,श्री हैरम रात्रे जी  नेत्र सहायक अधिकारी दुआर किया गया।नेत्र सहायक अधिकारी  श्री गीता कुमार मनहर ने बताया कि प्रत्येक नागरिक का कर्तब्य है कि ओ अपने परिजन का नेत्र प्रत्येक छह माह में एक बार नेत्र रोग विशेषज्ञ के पास एक बार जरूर जाँच करवाये ताकि नेत्र में किसी प्रकार का दोष हो तो समय रहते उसका उचित उपचार करवाया जा सके ।

नेत्र को सुरक्षित रखने भोजन में प्रोटीन, विटामिन, फाइबर को शामिल करना चाहिए, नेत्र को स्वास्थ्य रखने हरे पत्तेदार भाजी पिले फल फ्रूट्स  गाजर,दूध, मुनगा, अंडे का सेवन करना चाहिए।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news