सारंगढ़-बिलाईगढ़

शराब पकडऩे गई टीम को मिला 20 साल से फरार लूटपाट का आरोपी
21-Nov-2022 4:45 PM
शराब पकडऩे गई टीम को मिला 20 साल से फरार लूटपाट का आरोपी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सारंगढ, 21 नवंबर।
शराब पकडऩे गई पुलिस टीम ने 20 साल से फरार लूटपाट के आरोपी को गिरफ्तार किया है।
मामला सारंगढ़ मुख्यालय से लगे ग्राम कोतमरा की है, जहाँ थाना प्रभारी विजय चौधरी को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि - कोतमरा मे एक व्यक्ति अवैध रूप से महुआ शराब कि बिक्री करता है। मामले की जानकारी प्राप्त होने पर कोतवाल विजय चौधरी ने विश्वसनीय टीम को मुखबिर के बताये जगह पर रेड कार्यवाही हेतु भेजा।जहाँ पुलिस टीम ने पहुंचकर तलाशी ली, लेकिन पुलिस को कुछ दिखाई नही दिया ।मुखबिर की पक्की सूचना पर गहन निरीक्षण करने पर तलाशी के दौरान आरोपी शराब व्यापारी ने पुलिस को छकाने घर के अंदर सोफा के पीछे बने तहखाना बनाया था, जहाँ वो अवैध शराब को भंडारित करके रखा था। जैसे ही सोफे को हटाया गया,पीछे  दीवाल में रखे शराब भंडार को देखकर पुलिस की आँखे भी चौंधिया गयी । ऐसे शातिराना तहखाने की उम्मीद पुलिस टीम को भी नही थी। तहखाने से एक एक करके कुल 37 लीटर अवैध शराब आरोपी के घर से निकला जिसकी कुल कीमत लगभग 3700 रुपये आंकी गयी है।

विदित हो 20 साल पहले बिलाईगढ़ मे लूटपाट का फऱार आरोपी था राजेश खांडे , ना सिर्फ अवैध शराब तस्करी मे माहिर था बल्कि 20 साल पहले बिलाईगढ़ थाना क्षेत्र मे लूटपाट एवं चोरी का फरार आरोपी था। बीस साल से आरोपी पुलिस से आँख मिचौली का खेल खेल रहा था। लेकिन जिला बनते ही एसपी राजेश कुकरेजा के निर्देश और एसडीओपी स्नेहिल साहू के मार्गदर्शन और थाना प्रभारी विजय चौधरी की पैनी नजऱ और मजबूत सूचना तंत्र के कारण ऐसे शातिर आरोपी को पकडऩे मे सफलता प्राप्त की है । आरोपी राजेश खांडे  उम्र 50 वर्ष साकिन कोतमरा सारंगढ़, जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़। जप्त सामान में दो प्लास्टिक जरिकेन मे भरा 37 लीटर  महुआ शराब कीमत 3700 जप्त कर आरोपी को आबकारी एक्ट की धारा 34(2),59(क) के साथ द्बश्चष् की धारा 392, 397 के तहत गिरफ्तार कर विधिवत कार्यवाही की गई ।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news