सारंगढ़-बिलाईगढ़

विधायक के हाथों हाईस्कूल भवन का लोकार्पण
22-Nov-2022 6:32 PM
विधायक के हाथों हाईस्कूल भवन का लोकार्पण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

सारंगढ़, 22 नवंबर। सारंगढ मुख्यालय के ग्राम पिंडरी में 21 नवंबर को विधायक उत्तरी जांगडे ने 95 लाख रुपए की लागत से बनी नव निर्मितहाई स्कूल भवन का फीता काटकर लोकार्पण किया ।

उनके साथ जिपं सभापति तुलसी विजय बसंत, जप उपाध्यक्ष गनपत जांगडे, जनपद सदस्य प्रणय सिंह वारे, दुर्गेश अजय जनपद सदस्य प्रतिनिधि, जिला महामंत्री विष्णु चंद्रा, महेंद्र गुप्ता व अन्य उपस्थित रहे।   लोकार्पण कार्यक्रम के पश्चात मंच पर अतिथियों का स्वागत गांव के सरपंच प्रदीप कुमार महेश एवं पंचों के द्वारा किया गया। अतिथियों के स्वागत में पिण्डरी हाई स्कूल और मीडिल स्कूल के विद्यार्थियों दुवारा रंगा रंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया।

मंच में मुख्य अतिथि के रूप में विधायक जांगडे विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला पंचायत सदस्य तुलसी विजय बसंत, जनपद उपाध्यक्ष गनपत जांगडे, मनमोहन पटेल मंडी अध्यक्ष व जनपद सभापति, बीईओ राम कश्यप, मुकेश कुर्रे की उपस्थिति में कार्यक्रम हुए।

जिपं सदस्य तुलसी विजय बसंत ने मंच को सम्बोधित करते हुए अपने बात रखे उन्होंने कहा अच्छा पढ़े अपने गांव और देश का नाम रोशन करें आप सभी बच्चे देश के भविष्य हैं ।   लोकार्पण कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के असांदी से विधायक जांगडे ने कहा कि -अब आप मन के गांव म स्कूल भवन बन गिस खूब पढ लिख के अपन माता -पिता के नाम ल उजागर करहू।

पुन: बधाई देते हुए ग्रामीणों की मांग पर स्कूल परिसर में रंग मंच निर्माण के लिए 2 लाख 50 हजार की घोषणा किए।

प्राचार्य उमाशंकर पटेल ने स्कूल से परिचय कराते हुए बताए हाई स्कूल 16 जुलाई 2016 से संचालित हो रही हंै, अब नई भवन विद्यार्थियों को मिल गई है ।

 यह गांव के लिए खुशी की बात है । लोकार्पण कार्यक्रम में विधायक जांगडे, जिला पंचायत सदस्य तुलसी विजय बसंत, जनपद उपाध्यक्ष गनपत जांगडे, जनपद सदस्य प्रणय सिंह वारे, जिला महामंत्री विष्णु चंद्रा ,राजीव युवा मितान क्लब समन्वयक महेंद्र गुप्ता, युवा कांग्रेस विजय महिलाने, सनत चंद्रा, शिक्षा विभाग से विकासखंड शिक्षा अधिकारी राम कश्यप, सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी मुकेश कुर्रे, प्रधानपाठक खेमराज महुवावर, व्याख्याता उत्तरा भारद्वाज, वीणा देवांगन, राजेन्द्र महेश, गांव के सरपंच प्रदीप कुमार महेश, विशाल कुर्रे पूर्व सतनामी विकास अध्यक्ष,पंच राम अजय, राम लाल वारे, उप सरपंच कला भूषण रात्रे, पंच सीमा जांगडे, शाला प्रबंधन समिति अध्यक्ष प्रेम लाल बसंत, शशि बसंत, मगदर जांगडे, छात्र नेता सागर दिवान, केशव टंडन विधायक मिडिया प्रभारी गोल्डी कुमार लहरे गांव के गणमान्य लोग और विद्यार्थी उपस्थित रहे ।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news