रायगढ़

सराफा दुकानों से उठाईगिरी व चोरी, इंजीनियर गिरफ्तार
08-Dec-2022 6:28 PM
 सराफा दुकानों से उठाईगिरी व चोरी, इंजीनियर गिरफ्तार

चोरी के सात मामलों का खुलासा, डेढ़ लाख के जेवर बरामद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायगढ़, 8 दिसंबर। जूटमिल चौकी प्रभारी व सायबर टीम के प्रमुख कमल पटेल की सजकता से लगातार सोने, चांदी की दुकानों से उठाईगिरी व चोरी करने वाले एक बीटेक इंजीनियर को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए चोर से 7 मामलों का खुलासा करके उसके पास से डेढ़ लाख रूपये की सोने की चैन भी बरामद की है।

इस संबंध में जूटमिल थान प्रभारी व सायबर टीम के प्रमुख कमल पटेल ने बताया कि हाल ही में नगर निगम के सामने स्थित अरोरा ज्वेलर्स से लगभग डेढ़ लाख रूपये मूल्य की चैन चोरी के बाद आरोपी फरार हो गया था। इससे पहले भी फरवरी माह में जूटमिल इलाके में भी एक लाख रूपये कीमत के सोने के टॉप्स व एक मंगलसूत्र भी चोरी हुई थी जिसकी जांच जारी थी। 

कमल पटेल ने बताया कि जांच के दौरान सायबर टीम को रंजन बारिक के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी मिली और यह रायगढ़ के पंूजीपथरा इलाके में ओपी जिंदल जेआईटी से बीटेक की डिग्री लेकर केवल चोरी में लगा हुआ था, जिसका मुख्य बहाना यह था कि उसे उसकी बहन की शादी करनी है और लकवे के मरीज उसके पिता का इलाज कराना है।

बातचीत के दौरान सायबर टीम प्रभारी कमल पटेल ने यह भी बताया कि रंजन ओडिशा के बेलपहाड का रहने वाला है और इसने ओडिसा के झारसुगडा में चार व रायगढ़ में दो चोरी को अंजाम दिया था। अब तक इसने सात चोरी की थी और आगे भी इससे पूछताछ जारी है। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news