रायगढ़

निर्माणाधीन मस्जिद में आपत्तिजनक चीजें फेंकने वालों की गिरफ्तारी नहीं
09-Dec-2022 7:40 PM
 निर्माणाधीन मस्जिद में आपत्तिजनक चीजें फेंकने वालों की गिरफ्तारी नहीं

मुस्लिम समाज में नाराजगी

-डीजीपी से मिला प्रतिनिधिमंडल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायगढ़, 9 दिसंबर। रायगढ़ जिले के धर्मजयगढ़ तहसील के छाल थाना अंतर्गत गांव के निर्माणाधीन मस्जिद में आपत्तिजनक चीजें फेंकने के मामले में गिरफ्तारी नहीं होने से मुस्लिम समाज में आक्रोश बढ़ता जा रहा है। 

इस मामले के गूंज राजधानी रायपुर सहित विभिन्न जिला-तहसील में हो रही है तथा ज्ञापन सौंपकर कड़ी कार्रवाई की मांग की जा रही है। इसी कड़ी में दोषियों पर कार्रवाई की मांग को लेकर राजधानी रायपुर में छत्तीसगढ़ मदनी सोशल वेलफेयर ग्रुप रायपुर के पदाधिकारियों ने पुलिस महानिदेशक अशोक जुनेजा से भेंट कर बताया कि छत्तीसगढ़ की सामाजिक सौहार्द को विखंडित करने के आशय से बोजिया में घटित दुर्भाग्यजनक कृत्य के 3 दिन हो गए हैं लेकिन किसी की गिरफ्तारी नहीं होने से छत्तीसगढ़ के कानून व्यवस्था पर सवाल खड़ा हो रहे हैं। मस्जिद में आपत्तिजनक वस्तु फेंक कर शांति के टापू छत्तीसगढ़ में अशांति फैलाने का कुत्सित प्रयास किया जा रहा है।

घटना के बाद  72 घंटे के बाद भी एक गांव की घटना के आरोपी धरे नहीं जा रहे हैं, यह पुलिस प्रशासन की कार्यशैली पर प्रश्न खड़ा कर रहा है। प्रतिनिधिमंडल ने पुलिस महानिदेशक से मामले पर त्वरित कार्रवाई करने का आग्रह किया।

पुलिस महानिदेशक ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त किया कि दोषी व्यक्ति जल्द गिरफ्तार किए जाएंगे प्रदेश के सामाजिक समरसता पर किसी को प्रहार करने नहीं दिया जाएगा. आप लोग पुलिस प्रशासन पर भरोसा रखें, शीघ्र ही दोषी गिरफ्तार होंगे।

प्रतिनिधिमंडल के पुलिस महानिदेशक से सौहाद्र पूर्ण चर्चा हुई. प्रतिनिधिमंडल को आशा है कि बोजिया मस्जिद मामले में लिप्त सभी आरोपी जल्द गिरफ्तार होंगे। प्रतिनिधि मंडल में नोमान अकरम हामिद, ताहिर, जावेद नाना, मुमताज भाई, सैयद अकील, सैयद सादिक एडवोकेट, सैयद आबिद अली, अनवर रजा ,अनीश निजामी ,हाजी अब्दुल हमीद  आदि शामिल थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news