रायगढ़

जिंदल नहीं दे रहा मुआवजा, टपरंगा के ग्रामीण पहुंचे कलेक्टोरेट, न्याय की गुहार
14-Dec-2022 7:46 PM
जिंदल नहीं दे रहा मुआवजा, टपरंगा के ग्रामीण पहुंचे कलेक्टोरेट, न्याय की गुहार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायगढ़, 14 दिसंबर। कलेक्ट्रेट में टपरंगा के सैकड़ों ग्रामीण कलेक्टर को ज्ञापन सौंपने पहुंचे। ग्रामीणों ने शिकायत की कि जेपीएल जेएसपीएल तमनार उन्हें मुआवजा राशि प्रदान नहीं कर रहा है।

ग्रामीणों ने बताया कि कम्पनी ग्राम सभा से सहमति लिए बिना कोयला उत्खनन कर रहा है। ग्रामीणों ने अपने आवेदन में कहा कि तमनार तहसील के टपरंगा कोल माइंस एरिया 4-1 गारे पेलमा सेक्टर को जिंदल स्टील एंड पावर लिमिटेड को शासन द्वारा उत्खनन हेतु प्रदान किया गया था जो 2015 में निरस्त होने के उपरांत वर्तमान में जिंदल पावर लिमिटेड तमनार को कोयला उत्खनन हेतु पुन: लीज पर दिया गया है।

जिसमें जिंदल कंपनी द्वारा खनन का कार्य किया जा रहा है।

इस संबंध में कंपनी द्वारा ग्राम सभा का आयोजन नहीं करवाया गया तथा नियम कानून का पालन न करते हुए शासन के कई विभागों से एनओसी भी नहीं लिया गया।

जिंदल अवैध रूप से कोयला खनन कर रहा है। पूर्व में 1997- 98 में ग्रामीणों से 20हजार- 30 हजार रुपये एकड़ में जमीन जिंदल कंपनी द्वारा खरीद कर अपने कब्जे में ले लिया गया।

शासन के पुनर्वास नियमों का पालन नहीं हो रहा है। किसानों को पुनर्वास का लाभ नहीं मिल रहा है। जमीन विक्रय करते समय अतिरिक्त मुआवजा बाद में देने का कंपनी द्वारा आश्वासन दिया गया था किंतु कंपनी द्वारा उसे भी नहीं दिया जा रहा है। ग्रामीणों ने मांग की है कि उन्हें पुनर्वास नीति के तहत अतिरिक्त मुआवजा रकम दिलवाया जाए।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news