रायगढ़

बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए भाजयुमो नेता पहुंचे पर्यावरण विभाग
15-Dec-2022 5:10 PM
बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए भाजयुमो नेता पहुंचे पर्यावरण विभाग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 15 दिसंबर।
शहर एवं जिले में प्रदूषण बहुत ही तीव्र गति से बढ़ रहा है शहर वासी प्रदूषण की मार को विगत वर्षों से झेल रहे है इस बावजूद भी पर्यावरण विभाग की अंधेरगर्दी खत्म होने का नाम नहीं ले रही। हर माह एक नए उद्योगों को जनसुनवाई की मंजूरी देकर शहर एवं जिले को मौत के मुह में धकेल रहा है पर्यावरण विभाग, बढ़ते उद्योगों के कारण अनेक लोगों को विभिन्न प्रकार की बीमारियों का सामना करना पड़ रहा है। यह विषय अत्यंत चिंताजनक है।

इस प्रदूषण से उद्योगों के आसपास के स्थानीय लोगों को भी ज्यादा परेशानी हो रही है। इसी तारतम्य में भाजपा नेता प्रवीण द्विवेदी के मार्गदर्शक पर भाजयुमो नेता आकाश शर्मा के नेतत्व में दर्जनों कार्यकर्ताओं ने पर्यावरण विभाग में जोरदार विरोध किया एवं जनसुनवाई निरस्त करने की मांग को किया। इसके साथ-साथ रायगढ़ में सबसे ज्यादा चर्चित और विशाल प्लांट जिंदल सीमेंट उद्योग की जनसुनवाई आगामी 29 दिसंबर को जनसुनवाई की मंजूरी दी गई है। जिससे शहर के युवा साथी अत्यंत आक्रोशित नजर आ रहे है।
चेतावनी स्वरूप भाजयुमो नेता ने कहा कि अगर ऐसा ही चलता रहा तो शहर का वातावरण काफी धूमिल हो जाएगा और समस्त युवा साथी के साथ हम पर्यावरण विभाग के घेराव करने को बाध्य होंगे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news