रायगढ़

वार्ड 27 में 9 जनवरी को होगा उपचुनाव
15-Dec-2022 7:39 PM
वार्ड 27 में 9 जनवरी को होगा उपचुनाव

रायगढ़, 15 दिसंबर। शहर के वार्ड क्रमांक 27 में उप चुनाव की अधिसूचना जारी हो गई है। अगले साल यानी 9 जनवरी को नए पार्षद के लिए मतदान होगा। कांग्रेस पार्षद संजना शर्मा की असामयिक मौत के बाद से उनकी सीट खाली है। ऐसे में भाजपा की तरफ से पूर्व पार्षद राजेन्द्र ठाकुर की पत्नी सरिता ठाकुर और श्रद्धा आशीष ताम्रकार तो कांग्रेस खेमे से पूर्व अध्यक्ष बरखा सिंह, रानी सोनी तथा संजुक्ता सिंह राजपूत यहां की ऐसी संभावित प्रत्याशी हैं जो सियासी दंगल में पूरे दमखम के साथ कूदने का माद्दा रखते हैं। यही वजह है कि उपचुनाव की तिथि का ऐलान होते ही वार्ड क्रमांक 27 में राजनीतिक सरगर्मी तेज होने लगी है। कांग्रेस की तेजतर्रार पार्षद संजना शर्मा के हाथों में थी वार्ड नंबर 27 की बागडोर, मगर उनकी असमय खुदकुशी के बाद से यह वार्ड बगैर पार्षद का है। हालांकि, नगर निगम और शहर सरकार में काबिज जनप्रतिनिधि अपने दिवंगत पार्षद संजना शर्मा की कमी को पूरा करने की मंशा से जन समस्या के निराकरण के लिए यथासंभव प्रयास कर रहे हैं, लेकिन अधिकृत तौर पर कोई पार्षद नहीं रहने से वार्ड क्रमांक 27 आज भी उपेक्षित ही है। अगर वार्ड नंबर 27 के नक्शे पर गौर करें तो यहां चक्रधर नगर स्थित प्रेम नगर, गांधी नगर, पोल्ट्री फार्म, पंजरी प्लांट, सिंचाई कॉलोनी, आदर्श नगर, अभिनव स्कूल गली, दीनदयालपुरम फेस 1 और 2 के साथ प्राची विहार भी शामिल है।

यहां भाजपा और कांग्रेस के उन धुरंधरों की, जो आगामी 9 जनवरी को वार्ड क्रमांक 27 में होने वाले बहुप्रतीक्षित उपचुनाव में अपना भाग्य आजमा सकते हैं। पूर्व पार्षद रहे राजेन्द्र सिंह ठाकुर की पत्नी सरिता ठाकुर की इस क्षेत्र में मजबूत पैंठ हैं, इसलिए भाजपा से इनकी सशक्त दावेदारी होगी। चूंकि, वार्ड क्रमांक 27 परिसीमन के पहले तक पूर्व पार्षद आशीष ताम्रकार का वार्ड रहा, इस लिहाज से जनचर्चा है कि वे उपचुनाव में अपनी जीवन संगिनी श्रद्धा ताम्रकार को उम्मीदवार के रूप में उतार सकते हैं, क्योंकि पिछले चुनाव का उनको खट्टे-मीठे अनुभव भी हैं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news