रायगढ़

पीडीएस दुकान संचालक के खिलाफ ग्रामीणों ने खोला मोर्चा
15-Dec-2022 7:43 PM
पीडीएस दुकान संचालक के खिलाफ ग्रामीणों ने खोला मोर्चा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायगढ़, 15 दिसंबर। जनपद पंचायत बरमकेला अंतर्गत ग्राम पंचायत जलगढ़ में पीडीएस दुकान संचालक के खिलाफ ग्रामीणों ने धांधली एवं भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है।

ग्राम पंचायत जलगढ़ के सरपंच उपसरपंच एवं पंच गणों तथा ग्रामीणों के द्वारा कलेक्टर से की गई शिकायत के अनुसार ग्राम पंचायत जलगढ़ में संचालित पीडीएस दुकान संचालक द्वारा गरीबों के हक पर डाका डाला जा रहा है। पिछले माह खाद्यान्न वितरण के तहत चावल वितरण के दौरान हितग्राहियों को निर्धारित मात्रा से कम चावल वितरण किया गया।  कम चावल मिलने पर ग्रामीणों ने दुकान संचालक से पूछताछ की गई, जिस पर दुकानदार द्वारा चावल कम आवंटन होने की बात कही तथा अगले माह चावल की भरपाई के साथ वितरण करने का आश्वासन दिया, लेकिन अगले माह भी चावल वितरण के दौरान पिछले माह कम हुई चावल की भरपाई नहीं होने पर ग्रामीणों ने पीडीएस दुकान संचालक के खिलाफ मोर्चा खोला।  ग्राम पंचायत जलगढ़ के सरपंच बद्री पटेल, उपसरपंच चतुर्भुज चौहान, पंच फुलटोरी बाई, पंच हेमलाल कुर्रे सहित ग्रामीणों ने पीडीएस चावल वितरण में धांधली होने की शिकायत 13 दिसंबर को कलेक्ट्रेट सारंगढ़ बिलाईगढ़ पहुंचकर ज्ञापन सौंपा।  उपसरपंच ने बताया कि हमारे ग्राम पंचायत जलगढ़ में मां भवानी स्व सहायता समूह द्वारा दुकान का संचालन किया जाता है, तथा इन्हीं द्वारा नियुक्त जग बंधु चैहान पीडीएस दुकान संचालन करता है। पिछले माह चावल वितरण के दौरान बोनस चावल नहीं दिया गया, तथा विक्रेता द्वारा कहा गया कि इस बार चावल आवंटन कम हुआ है। बोनस चावल के साथ अगले माह चावल वितरण के दौरान दिया जाएगा तथा राशन कार्ड में पूरा राशन वितरण दर्ज किया गया है।

सरपंच, उप सरपंच सहित ग्रामीणों ने नवीन जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर मांग किया है कि गरीबों के निवाले में डाका डालने वाले के ऊपर त्वरित कार्रवाई करते हुए एफआईआर दर्ज करने के साथ ही पीडीएस दुकान का लाइसेंस निरस्त करने की मांग की है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news