रायगढ़

तहसीलदार ने कांग्रेस नेता को पीटा, नाराज लोगों ने तहसीलदार को दौड़ाया
16-Dec-2022 3:47 PM
तहसीलदार ने कांग्रेस नेता को पीटा, नाराज लोगों ने तहसीलदार को दौड़ाया

भीड़ से बचने थाने के बाथरूम में घुसकर बचाई जान
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 16 दिसंबर।
छत्तीसगढ़ के नव गठित सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले के बरमकेला ब्लॉक में गुरुवार को तहसीलदार द्वारा कांग्रेस नेता को पीटने का मामला सामने आया। मारपीट के बाद तहसीलदार के विरुद्ध जमावड़ा शुरू हो गया था, नाराज लोगों के साथ रायगढ़ विधायक प्रकाश नायक व सारंगढ़ विधायक उतरी जांगड़े सहित अन्य लोगों ने सडक़ों पर उतर कर जमकर हंगामा किया और तहसीलदार को गिरफ्तार करने की मांग की।

स्थिति की नजाकत को भांपते हुए तहसीलदार थाने आ गए , लेकिन यहां भी कांग्रेसियों ने आकर थाने का घेराव कर दिया और थाने के अंदर पहुंच गए। ऐसे में तहसीलदार थाने के अंदर बने टॉयलेट में घुस गए और अंदर से दरवाजा बंद कर लिया।

उन्हें इस बात का अंदेशा था कि पुलिस की मौजूदगी के बावजूद भीड़ उनसे हाथापाई कर सकती है या स्थिति हाथापाई से भी ज्यादा बिगड़ सकती है। लिहाजा उन्होंने खुद को और भीड़ को दोनों को ही सुरक्षित रखने के लिए टॉयलेट के अंदर ही रहना मुनासिब समझा।
बताया जाता है कि कांग्रेसी नेता लीलाम्बर नायक का तहसील ऑफिस में कुछ काम रूका था। वे अपने काम के लिए गए थे। लिपिक ने कहा -बाद में आना, इस पर कांग्रेसी नेता का लिपिक से विवाद हुआ और उन्होंने लिपिक को थप्पड़ मार दिया। यह बात लिपिक को बताई तो तहसीलदार अपने चार कर्मचारियों के साथ गुरुवार दोपहर पहुंचे और आते ही दुकान में बैठे कांग्रेसी नेता की पिटाई शुरू कर दी।

घटना के बाद आक्रोशित कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने तहसील ऑफिस थाने का घेराव के साथ नगर पंचायत के सामने चक्काजाम कर विरोध प्रदर्शन कर नारेबाजी की।

कांग्रेसी नेता के बेटे ने लिखाई रिपोर्ट
पिता के साथ बरमकेला तहसीलदार द्वारा की गई मारपीट के बाद नाराज बेटे ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई।
एफआईआर में यह बताया गया है कि उनके पिता जो कांग्रेसी नेता भी है, उनकी मोबाइल दुकान बरमकेला में स्थित है। यहां तहसीलदार सिद्धार्थ अनंत अपने चार स्टाफ के साथ गुरुवार दोपहर पहुंचे और आते ही दुकान में बैठे कांग्रेसी नेता की पिटाई शुरू कर दी।

तहसीलदार अपने हाथ में लोहे का रॉड नुमा हथियार रखे हुए थे, जिससे उन्होंने उस कांग्रेसी नेता पर हमला कर दिया, इससे कांग्रेसी नेता का सिर फट गया और वह लहूलुहान हो गया।
इस घटना के बाद तहसीलदार अपने स्टाफ के साथ तो वहां से चले गए, फिर कांग्रेसी नेता के बेटे एवं अन्य लोगों ने डॉयल 112 पर कॉल कर एंबुलेंस को बुलाया और कांग्रेसी नेता को अस्पताल पहुंचाया। घायल का इलाज जारी है। वहीं इस घटना के बाद नाराज लोगों ने तहसीलदार की गाड़ी में तोडफ़ोड़ भी करते हुए नुकसान किया है।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news