रायगढ़

प्रेमिका की हत्या, साक्ष्य छिपाने जलाया, आरोपी गिरफ्तार
16-Dec-2022 6:51 PM
प्रेमिका की हत्या, साक्ष्य छिपाने जलाया, आरोपी गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायगढ़, 16 दिसंबर। शराब पीने की बात को लेकर उलझे विवाद के बाद पहले तो महिला का तकिए से मुंह दबा कर हत्या की और उसके बाद साक्ष्य छुपाने उसे जलाने का प्रयास किया और बाद में जंगल में छुप गया।  हत्यारे प्रेमी को फिर पुलिस ने योजनाबद्ध तरीके से जंगल में घेरकर पकड़ा और उसे गिरफ्तार किया। 

पुलिस के अनुसार  घरघोड़ा क्षेत्र के बैहामुड़ा में रहने वाला जयलाल राठिया (45) थाना घरघोड़ा में सूचना दिया कि उसकी पत्नी कौशिल्या उर्फ कौशल्या राठिया (40) का शव बैहामुड़ा फोकटपारा के रामप्रसाद के मकान में पड़ा है, शव को जलाने का प्रयास किया गया है।

सूचना पर तत्काल थाना प्रभारी घरघोड़ा निरीक्षक हर्षवर्धन सिंह बैस अपने स्टाफ के साथ मौके पर पहुंचे। प्रथम दृष्टिया अज्ञात आरोपी ने कौशिल्या राठिया की हत्या कर शव के गला और सीना को जलाकर मृतिका का पहचान और साक्ष्य छिपाने का पूरा प्रयास किया गया था। जांच टीम मौके पर पंचनामा कार्रवाई कर घटनास्थल से कई महत्वपूर्ण साक्ष्य एकत्र कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। मृतिका के शॉर्ट पीएम रिपोर्ट पर मृत्यु हत्यात्मक प्रवृति का होना पाए जाने पर थाना घरघोड़ा में अज्ञात आरोपी पर धारा 302, 201 आईपीसी का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

एसपी अभिषेक मीना ने एडिशनल एसपी संजय महादेवा एवं एसडीओपी धरमजयगढ़ दीपक मिश्रा को मामले के मुख्य संदेही मृतिका के कथित प्रेमी रामप्रसाद राठिया जिसके घर पर महिला की लाश जले अवस्था में पड़ी मिली जिसकी शीघ्र पतासाजी के लिये टीम बनाकर मिलने के स्थानों पर दबिश देने निर्देशित किया गया। निर्देशों पर एसडीओपी धरमजयगढ़ के मार्गदर्शन पर देर शाम टीआई घरघोड़ा हर्षवर्धन सिंह बैस के नेतृत्व में पुलिस टीम संदेही रामप्रसाद राठिया की पतासाजी के लिये विभिन्न इलाकों पर दबिश दिया गया। 

पुलिस टीम को सूचना मिली कि पुलिस की छापेमारी पर रामप्रसाद राठिया भाग नहीं पाया है जो गांव के बाहर जंगल में छिपा हुआ है। पुलिस टीम सुनियोजित तरीके से आज सुबह भोर में जंगल में सर्च ऑपरेशन चला कर संदेही रामप्रसाद राठिया को हिरासत में लिया गया जिससे कड़ी पूछताछ करने पर उसने कौशिल्या की हत्या कर पकड़े जाने के डर से भाग जाना बताया। आरोपी रामप्रसाद राठिया उर्फ रेंची (38) बैहामुड़ा, थाना घरघोड़ा अपने स्वीकारोक्ति बयान में बताया कि कौशिल्या से उसकी अच्छी मित्रता थी।

कौशिल्या विजय पेट्रोल पंप में काम करने जाती थी जो शराब भी पीती थी। 14 दिसंबर की शाम करीब 5-6 बजे घर पर शराब पीने की बात को लेकर कौशिल्या से झगड़ा हुआ जिस पर उसका तकिया से मुंह और नाक को दबा कर हत्या कर दिया फिर हत्या को आत्महत्या का रूप देने की नियत से शव के ऊपर पेट्रोल छिडक़ कर आग लगा दी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news