सूरजपुर

स्कूल शिक्षा मंत्री के हाथों छात्राओं को मिली साइकिल
16-Dec-2022 7:37 PM
स्कूल शिक्षा मंत्री के हाथों छात्राओं  को मिली साइकिल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

प्रतापपुर,16 दिसंबर। स्वामी आत्मानंद स्कूल में स्कूल शिक्षा मंत्री  डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम के मुख्य आतिथ्य में कक्षा नौवीं की छात्राओं को सरस्वती साइकिल योजना के तहत साइकिल वितरित किया गया। साइकिल पाकर छात्राओं के चेहरे भी खिल उठे एवं सभी ने उनको धन्यवाद दिया।

राज्य स्तर पर स्वामी आत्मानंद अंतर विद्यालय स्वामी आत्मानंद सांस्कृतिक प्रतियोगिता में पूरे छत्तीसगढ़ में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली 7 छात्राओं को मंत्री ने स्मृति चिन्ह प्रदान किया । स्वामी आत्मानन्द राज्य स्तर खेल कूद प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाली 3 बालिकाओं को भी पुरस्कार प्रदान किया गया।

इसी कड़ी में हैकेथोंन मॉडल बनाने में पूरे भारत में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले कक्षा आठवीं के 3 छात्रों को भी मंत्री जी  द्वारा पुरस्कृत किया गया, उनके उत्साह को वर्धन करते हुए माननीय मंत्री जी ने उनकी  पीठ भी थपथपाई।

 अपने उद्बोधन में मंत्री ने विद्यालय में 4 शौचालय का निर्माण करने, सांस्कृतिक एवम खेलकूद के लिए 25000 रूपये देने की भी घोषणा की।

कार्यक्रम का शुभारंभ छत्तीसगढ़ महतारी एवं आत्मानंद जी के छाया चित्र पर पुष्प अर्पण कर किया गया।विद्यालय के प्राचार्य श्री के बी यादव ने  सभी अतिथियों का स्वागत पुष्पगुच्छ एवं स्वागत उद्बोधन से किया।

 इस दौरान मंत्री प्रतिनिधि कुमार सिंह देव,  कंचन सोनी नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतापपुर वरिष्ठ कांग्रेसी नेता बनवारी लाल गुप्ता, सतीश चौबे, राजेश गुप्ता, विद्यासागर सिंह, नवीन जयसवाल शिव भजन मरावी गोल्डी कश्यप बिक्कू गुप्ता,  बीइओ मुन्नू सिंह धुर्वे ,बीआरसी रमेश शरण जनपद  निजामुद्दीन  सहित प्रतापपुर नगर के अन्य गणमान्य नगरवासियों  के उपस्थिति में कार्यक्रम को मूर्त रूप दिया गया।

इस कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के समस्त शिक्षक शिक्षिकाओं के साथ प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष रूप से शिक्षा विभाग के कर्मचारियों, विद्यालय के समस्त  विद्यार्थियों का पूर्ण सहयोग रहा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news