रायगढ़

रेलवे की समस्याओं को ले महाप्रबंधक से मिलेंगे ट्रेड यूनियन काउंसिल के प्रतिनिधि
16-Dec-2022 9:04 PM
रेलवे की समस्याओं को ले महाप्रबंधक से मिलेंगे ट्रेड यूनियन काउंसिल के प्रतिनिधि

रायगढ़, 16 दिसंबर। ट्रेड यूनियन काउंसिल रायगढ़ के उपाध्यक्ष एवं मीडिया प्रभारी शेख कलीमुल्लाह ने बताया कि 17 दिसंबर को दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के महाप्रबंधक का रायगढ़ आगमन हो रहा है। ट्रेड यूनियन काउंसिल रायगढ़ के प्रतिनिधि गण रायगढ़ में रेल सुविधाओं के विस्तार, रायगढ़ की लाइफ लाइन मानी जाने वाली जनशताब्दी सहित ट्रेनों की लेटलतीफी, रायगढ़ से गुजरने वाली ट्रेनों की ठहराव के संबंध, रायगढ़ से दुर्ग फास्ट पैसेंजर के परिचालन के संबंध में, रायगढ़ स्टेशन में  रैम्प ब्रिज एक्सीलेटर सहित जन सुविधाओं के संबंध में ज्ञापन दिया जाएगा। 

कामरेड नेताओं ने आरोप लगाया कि ट्रेन की लेटलतीफी ने नागरिकों का जीवन दूभर कर दिया है जनशताब्दी 12 घंटे आने का रिकॉर्ड कायम कर दिया है। इस रूट की तमाम ट्रेनें लेट चल रही हैं, जबकि रायगढ़ में जिंदल समूह सहित सैकड़ों उद्योग के कर्मचारियों का आना जाना इसी स्टेशन से होता है।

इसलिए आवश्यक है कि रायगढ़ स्टेशन को उसका उचित हक दिया जाए। ट्रेनों की लेटलतीफी पर लगाम लगाई जाए। रायगढ़ स्टेट यूनियन काउंसिल के प्रतिनिधिगण महाप्रबंधक से भेंट कर रायगढ़वासियों की जायज हक की आवाज बुलंद करेंगे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news