धमतरी

प्रभु श्री राम हमारे आराध्य एवं उनका जीवन प्रेरणाप्रद है- कविता
17-Dec-2022 2:47 PM
प्रभु श्री राम हमारे आराध्य एवं उनका जीवन प्रेरणाप्रद है- कविता

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी,17 दिसंबर।
डाही में क्लस्टर स्तरीय रामायण प्रतियोगिता का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया। प्रभु श्रीराम के तैल चित्र पर माल्यार्पण एवं पूजन कर प्रतियोगिता का शुभारंभ उपस्थित अतिथियों कांति सोनवानी अध्यक्ष जिला पंचायत, कविता योगेश बाबर सभापति वन समिति जिला पंचायत, गोविंद साहू सभापति सहकारिता जिला पंचायत के कर कमलों से हुआ।  

डाही क्लस्टर के अंतर्गत 9 ग्राम पंचायतों को शामिल किया गया है। राज्य की छत्तीसगढिय़ा भूपेश बघेल सरकार द्वारा कला एवं संस्कृति को प्रोत्साहित करने के लिए इस प्रकार की प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है, जो कि प्रशंसनीय है।
क्लस्टर स्तर पर प्रथम आने वाली मंडली ब्लॉक स्तर की प्रतियोगिता में भाग लेगी ब्लॉक स्तर के पश्चात जिला स्तर पर तत्पश्चात राज्य स्तर पर प्रतियोगिता में भाग लेने का मौका मिलेगा जिसे मुख्यमंत्री के कर कमलों से 5, लाख रुपये की राशि का इनाम प्राप्त होगा।

छत्तीसगढिय़ा सीएम गाँव गरीब और किसानों के हित में अनेक निर्णय ले रहे हैं हर गाँव में राजीव मितान क्लब का गठन कर खेलों के माध्यम से ग्रामीण छुपी हुई प्रतिभाओं को उभार रहे हैं, उसी प्रकार कला एवं संस्कृति के क्षेत्र में लोगों को मौका देकर ग्रामीण संस्कृति परंपरा एवं धर्म के प्रति लोगों की रुचि बढ़ाने का कार्य कर रहे हैं।  उपस्थित समस्त अतिथियों ने कहा, प्रभु श्रीराम का जीवन त्याग तपस्या और बलिदान का जीता जागता उदाहरण है और रामायण हमारे हिंदू संस्कृति एवं धर्म का एक ऐसा ग्रंथ रहा है, जिसका पठन पाठन एवं वाचन प्रत्येक घर में किया जाना चाहिए। इस ग्रंथ में उल्लेखित अच्छाइयों को ग्रहण करके अपने जीवन रुपी इस भवसागर से पार लगाना चाहिए। इस अवसर पर आयोजन समिति के समस्त सदस्य ग्राम पंचायत डाही सरपंच बसंत धु्रव खमरिया सरपंच, रवि कुमार धु्रव जुनवानी सरपंच, रीतेश कुमार नगारची, गेंदलाल गंगबेर, अंगारा धरम सिंह धु्रव एवं बड़ी संख्या में क्लस्टर के ग्रामों के ग्रामीणजन उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news