सूरजपुर

गौरव दिवस : हमारी सरकार ने जो वादा किया उसे पूरा किया- संसदीय सचिव
17-Dec-2022 6:19 PM
गौरव दिवस : हमारी सरकार ने जो वादा किया उसे पूरा किया- संसदीय सचिव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

भैयाथान, 17 दिसंबर। विकासखण्ड अंतर्गत ग्राम खोपा गौठान में सरकार के चार वर्ष के कार्यकाल को गौरव दिवस के रूप में मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्यातिथि भटगांव विधायक व संसदीय सचिव पारसनाथ राजवाड़े व प्रदेश कांग्रेस सचिव अखिलेश प्रताप सिंह, जनपद अध्यक्ष सुलोचनी पैकरा की उपस्थिति में कार्यक्रम सम्पन्न किया गया। साथ ही प्रोजेक्टर के माध्यम से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का उद्बोधन सुना गया।

भटगांव विधायक व संसदीय सचिव पारसनाथ राजवाड़े ने कहा कि हमारी सरकार ने जो वादा किया था उस वादे को पूरा किया है व आगे भी उन वादों को पूरा करने के लिए प्रयासरत है। हमारी सरकार ने 2500 रुपये प्रति क्विंटल के हिसाब से धान की खरीदी कर रही है, जिससे हमारे किसान समृद्ध हुए है। साथ ही सरकार की महत्वाकांक्षी योजना गौठान है , जिसमें विकासखण्ड के 18 गौठानो को विकसित कर दिया गया है।शेष गौठानों को भी अतिशीघ्र विकसित किया जायेगा।

गौठान में समूह के माध्यम से बकरी पालन,मुर्गी पालन तथा साग सब्जी लगाकर समूह से जुड़े महिलाएं आत्मनिर्भर हो रही हैं। सरकार के चार वर्ष पूर्ण होने पर सरकार द्वारा किए गए कार्यो का बखान करते हुए उन्होंने बताया कि खोपा में जल्द ही दो करोड़ की लागत से रीपा के तहत वॉटर फिल्टर प्लांट की स्थापना की जाएगी व चरण पादुका बनाने का कार्य किया जायेगा।

इस दौरान नगर पंचायत भटगांव अध्यक्ष सूरज गुप्ता, मुकेश अग्रवाल, राजू गुप्ता, मदनेस्वर साहू, कृष्ण मुरारी साहू, अनुज राजवाड़े, सीईओ वेद प्रकाश गुप्ता, कार्यक्रम अधिकारी विजय एक्का, बीईओ फुलसाय मरावी, एसडीओ राजेश कुजर, अंजना कुजर, हनुमान दुबे, रूप लाल ठाकुर, अभय वर्मा, सचिव उदय प्रताप सिंह, सरपंच सुखलाल सिंह, राजकुमार राजवाड़े, अंत कुमार राजवाड़े, ठाकुर प्रसाद राजवाड़े सहित काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news