बस्तर

बुलेट मोटरसाइकिल में मॉडिफाइड साइलेंसर लगवाना पड़ा महंगा
20-Dec-2022 6:34 PM
बुलेट मोटरसाइकिल में मॉडिफाइड साइलेंसर लगवाना पड़ा महंगा

20 बुलेट वाहन चालकों पर जुर्माना, सामान्य साइलेंसर लगवा छोड़ा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

जगदलपुर, 20 दिसंबर। बुलेट मोटरसाइकिल में मॉडिफाइड साइलेंसर लगवाना अब महंगा पड़ेगा। समझाइश के बाद अब यातायात पुलिस ने सख्ती शुरू कर दी है। यातायात पुलिस ने विशेष अभियान चलाकर शहर में तेजी से फर्राटे भरते 20 बुलेट चालकों पर कार्रवाई की है। इस दौरान पुलिस ने जुर्माना तो वसूला है, साथ ही सामान्य साइलेंसर लगवा कर गाडिय़ों को छोड़ा है।

यातायात प्रभारी शिवशंकर गेंदले ने बताया कि यातायात व्यवस्थित रखने के उद्देश्य से ट्रैफिक पुलिस द्वारा लगातार अभियान चलाया जा रहा है। हाल में ट्रैफिक पुलिस ने मॉडिफाइड साइलेंसर के साथ जिन बुलेट चालकों को पकड़ा था, उन्हें समझाईश के बाद छोड़ दिया गया था, परंतु अब सख्ती के साथ विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इस दौरान तेज आवाज कर बुलेट चलाते 20 चालकों को पकड़ा गया है। चालानी कार्रवाई के साथ इनका मॉडिफाइड साइलेंसर बदलवा कर ही इन्हें छोड़ा जा रहा है।

साथ ही उन्होंने बताया कि केंद्रीय मोटरयान नियमावली के नियम-120 के मानकों के अनुरूप लगे साइलेंसर को हटाकर अगर मॉडिफाइड साइलेंसर लगा मिला तो यह मोटरयान अधिनियम 1988 की धारा -52 का उल्लंघन है। साथ ही धारा 190 (2) निर्धारित मानक से अधिक ध्वनि प्रदूषण का उल्लंघन है। इन दोनों धाराओं में उल्लंघनकर्ता पर 15 हजार रुपये तक का जुर्माना लगाया जा सकता है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news