बस्तर

निष्कासित कांग्रेस नेता ने बीजापुर विधायक और कलेक्टर पर लगाए कई आरोप
20-Dec-2022 6:36 PM
निष्कासित कांग्रेस नेता ने बीजापुर विधायक और कलेक्टर पर लगाए कई आरोप

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

जगदलपुर, 20 दिसंबर। कांग्रेस निष्कासित नेता अजय सिंह ने आज प्रेस क्लब में पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए बीजापुर कलेक्टर राजेंद्र कटारा और विधायक विक्रम शाह मंडावी पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाते हुए मुख्यमंत्री से जांच की माग की।

अजय सिंह ने कलेक्टर और विधायक पर 14 वें 15 वें और 16 वें वित्त आयोग की राशि में भारी भ्रष्टाचार का आरोप लगाया और कहा कि बीजापुर के तत्कालीन कलेक्टर केडी कुंजाम ने उनकी शिकायत पर सभी पंचायतों पर इन वित्तीय राशियों के आहरण पर प्रतिबंध लगाया था । परंतु वर्तमान कलेक्टर ने तत्कालीन कलेक्टर के आदेश को निरस्त किए बिना ही 14, 15 और 16वें वित्त की राशि से खरीदी और निर्माण कार्य के नाम पर जमकर भ्रष्टाचार किया ।

उन्होंने कलेक्टर और विधायक पर अप्रत्यक्ष रूप से ठेकेदारी करने का आरोप लगाते हुए कहा कि जिले में ऑनलाइन निविदा प्रक्रिया में भी अपने चहेते ठेकेदार को फायदा पहुंचाने के लिए नियम विरुद्ध कार्य किए जा रहे हैं। पूर्व कांग्रेस नेता ने कलेक्टर पर कमीशन खोरी का आरोप लगाते हुए कहा कि वो ठेकेदारी में भी हिस्सेदार हैं।

अजय सिंह ने कलेक्टर राजेंद्र कटारा पर विधायक विक्रम शाह मंडावी के निज सहायक के रूप में कार्य करने का आरोप लगाते हुए मुख्यमंत्री से मांग की कि वो राजेंद्र कटारा को बीजापुर विधायक के निज सहायक रूप में प्रशासनिक तौर पर अधिकृत कर दें।

उन्होंने कलेक्टर कार्यालय में उनके साथ हुए दुव्र्यवहार की जानकारी देते हुए कहा कि कलेक्टर का रवैया बेहद आपत्तिजनक था, अजय सिंह ने कहा कि कलेक्टर कार्यालय कलेक्टर का निजी संपत्ति नहीं है वो जिले के आम नागरिक होने के नाते जिले के सबसे बड़े लोक सेवक से मिलना चाहते थे और कलेक्टर को ये अधिकार नहीं कि वो किसी नागरिक से मिलने से मना कर सकें।

अजय सिंह ने डीएमएफ फंड में भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए कहा कि भोपालपटनम के पोटाकेबिन में बिना निविदा के सीसीटीवी खरीदी पर प्रश्न उठाते हुए कहा कि 1 लाख मूल्य के सीसीटीवी को साढ़े 4 लाख रुपए में क्रय किया गया है। इसकी जांच भी होनी चाहिए।

ऐसे नक्सल संवेदनशील क्षेत्रों जहां प्रशासन आज तक नहीं पहुंच पाया उन पंचायतों में भी 76-76 लाख रुपए होम लाइट के नाम पर खर्च कर दिए गए, डौंडी तुमनार का उल्लेख करते हुए कहा कि यहां आजतक प्रशासन और तो और पत्रकार भी अभी इस गांव तक नहीं पहुंच पाए हैं और यहां प्रशासन ने 76 लाख की होम लाइट लगा दी ये संभव नहीं है, अजय सिंह ने उक्त कार्य की जांच की मांग मुख्यमंत्री से की।

अजय सिंह ने मुख्यमंत्री से कलेक्टर कटारा को हटाए जाने और उनके कार्यकाल की जांच की मांग करते हुए कहा कि यदि एक हफ्ते के अंदर बीजापुर कलेक्टर राजेंद्र कटारा नहीं हटाए गए तो वो अपनी इहलीला समाप्त कर लेंगे।

पत्रकारों ने जब इस लड़ाई की वजह को हितों का टकराव होने के संदर्भ में प्रश्न किया तो अजय सिंह ने कहा कि वो निष्काशित होने के बाद भी वो कांग्रेस के निष्ठावान कार्यकर्ता हैं और वो सदैव ही भ्रष्टाचार के विरुद्ध आवाज उठाते रहे हैं, बीजेपी के शासन के दौरान उनके मकान पर बुलडोजर चला दिया गया था क्योंकि उन्होंने भ्रष्टाचार के विरोध में आवाज उठाई थी ।

एक प्रश्न के जवाब में अजय सिंह ने कहा ये व्यक्तिगत लड़ाई नहीं है ये भ्रष्टाचार के विरुद्ध में है और जो भी इस लड़ाई में विधायक के विरोध करेगा मैं उसको समर्थन दूंगा ।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news