सूरजपुर

जैविक खेती को बढ़ावा देने 42 गांवों के किसानों को दी जानकारी
20-Dec-2022 7:48 PM
जैविक खेती को बढ़ावा देने 42 गांवों के किसानों को दी जानकारी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

प्रतापपुर,20 दिसंबर। प्रतापपुर संगता सहभागी ग्रामीण विकास संस्थान कार्यालय में बैठक आयोजित की गई। जिसमें प्रतापपुर विकासखंड के 42 ग्राम पंचायत से किसान एवं उत्पादक समूह एवं एसएसजी समूह की महिलाएं उपस्थित रहीं।

बैठक का मुख्य उद्देश्य जैविक खेती को बढ़ावा एवं उनको उत्पादक को विक्रय करना, जिसका संगता पुरखौती एग्रो फरमर्स प्रोड्यूसर कंपनी के माध्यम से विक्रय होना था। शेयर धारकों एवं ग्राम पंचायत के अन्य शेयरधारकों के उपस्थिति में निर्णय लिया गया, अपने जैविक उत्पाद फसलों का विक्रय एवं जैविक उत्पाद बीआरसी सेंटर एवं स्टोरेज की उपलब्धता किस तरह से सुनिश्चित किया जाए, एवं प्रतापपुर विकासखंड के 42 ग्राम पंचायत में क्लस्टर वाइज जो भी उत्पाद सब्जी, गेहूं , सरसों चना ,अरहर, उरदा, मक्का, धान, मडिया, कोदो, मेझरी अन्य फसलों पर उनके उत्पादन को किस तरह से एपीओ के माध्यम से अधिक से अधिक आमदनी प्राप्त कैसे करें और उनके उत्पादों में क्या समस्या और उनके निदान किस तरह से पाया जा सकता है, उन पर विस्तृत चर्चा की गई और अपने पुरखौती बीजों को संरक्षण बीज बैंक एवं बीजों का आदान प्रदान कर एवं बीजों का किस तरह से संचयन और संरक्षण किया जा सकता है उसका उदाहरण पूर्वक चर्चा की गई।

 संगता पुरखौती के  अध्यक्ष भावरनंद पैकरा  संगता सहभागी ग्रामीण विकास सस्थान के डायरेक्टर श्री भूपेंद्र बहादुर सिंह वाटर शेड एक्सपोर्ट वीरेंद्र कुमार धुर्वे एग्रीकल्चर एक्सपर्ट रमेश सिंह सुरेश कुमार यादव कोऑर्डिनेटर रूपा सिंह कलवंत सिंह , प्रेरक छाया, कोलिका शिवमंगल, शिव प्रसाद समस्त कार्यकर्ता उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news