बस्तर

नाबालिग का हाथ मिक्चर मशीन में फंसा, कटकर अलग
20-Dec-2022 8:24 PM
नाबालिग का हाथ मिक्चर मशीन में फंसा, कटकर अलग

मजदूरों से पूछताछ, जांच शुरू-एसडीओपी
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 20 दिसंबर।
शहर से करीब 40 किमी दूर दरभा में रविवार की सुबह मिक्चर मशीन में सीमेंट कांक्रीट डालने के दौरान एक नाबालिग का हाथ उसमें जा घुसा, जिससे नाबालिग का हाथ कट कर अलग हो गया। घटना की जानकारी लगते ही घायल को बेहतर उपचार के लिए मेकाज ले जाया गया, वहीं घायल के साथ ही वहां मौजूद मुंशी अपने साथ कटे हाथ को लेकर मेकाज पहुंचा। घटना की जानकारी लगते ही सीमेंट र्इंट संचालक भी मौके पर आ पहुंचे।

इस मामले में एसडीओपी ऐश्वर्य चंद्राकर का कहना है कि मामले की जानकारी लगते ही घटनास्थल गए और वहां काम करने वाले मजदूरों से पूछताछ की, साथ ही जांच भी शुरू कर दिया गया है, इसके अलावा संबंधित के खिलाफ मामला भी दर्ज करने की बात कहते  हुए आगे की कार्रवाई की जाने की बात कही गई है।

मामले के बारे में जानकारी देते हुए नाबालिग के पिता मोतीराम ने बताया कि घर से करीब 2 किमी दूर राठौर के यहां पर मेरी नाबालिग बेटी के साथ अन्य मजदूरों के द्वारा रोजाना वहां पर करीब एक साल से अधिक समय से सीमेंट र्इंट बनाने का काम कर रही थी। रविवार को भी अपने अन्य साथियों के साथ सीमेंट र्इंट बनाने के लिए गई हुई थी कि अचानक मशीन में हाथ फंस जाने से हाथ कट कर ही अलग हो गया।
 
घटना की जानकारी वहीं के मजदूरों ने घर आकर दी कि मिक्चर मशीन में मनबति का हाथ फंस जाने से हाथ कटकर अलग हो गया है, उसे बेहतर उपचार के लिए मेकाज ले जाया गया है, वहीं नाबालिग को रोजाना 220 रुपए के हिसाब से पैसा दिया जाता था।

फैक्टरी के मुंशी जीतू कुमार ने बताया कि दरभा के ठोढापारा में नाबालिग मनबति के साथ ही अन्य 8 मजदूर सीमेंट र्इंट बनाने का काम कर रहे थे। फैक्टरी दरभा के राजीव सिंह राठौर का है, जहां रविवार की सुबह काम करने के दौरान मनबती का हाथ मिक्चर मशीन में फंसने से मौके पर ही हाथ कटकर अलग हो गया। घटना के होते ही अन्य मजदूर डर गए, और मामले की जानकारी फैक्टरी के संचालक को दिया गया, जिसके बाद उसे बेहतर उपचार के लिए मेकाज में लाया गया।

 डॉक्टर ने बताया कि घटना के बाद नाबालिग को सही समय पर अस्पताल नहीं लाया गया, जिसके कारण उसका हाथ नहीं जुड़ पाएगा, वहीं सोमवार को नाबालिग का ऑपरेशन भी किया गया है, वहीं अब आने वाले दिनों में नाबालिग को नकली हाथ लगाए जाने की बात भी सामने आ रही है।

श्रम विभाग बना मौन
लगातार देखा जाता है कि र्इंट भट्ठा से लेकर घर निर्माण, ट्रैक्टर में सामान डुलाई के दौरान नाबालिगों को ले जाया जाता है, जिसमें कई बार बड़े हादसे भी हुए हंै, जहां कईयों नाबालिग की मौत भी हुई है, लेकिन कइयों बार देखा गया है कि इन घटनाओं के बाद भी नाबालिग के काम को नहीं देखा जा रहा है।

इस मामले में श्रम विभाग के पदाधिकारी पंकज बिचपुरिया का कहना है कि अगर किसी घटना में अगर कोई नाबालिगघायल हुई है तो उसके खिलाफ फैक्टरी एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी, साथ ही एक टीम भी मौके पर भेजी जाएगी, जो अलग से जांच करने के बाद मामले में अपराध दर्ज करेगी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news