बस्तर

सुपर स्पेशिलिटी अस्पताल को ले 26 को बाफना करेंगे पैदल मार्च
21-Dec-2022 2:47 PM
सुपर स्पेशिलिटी अस्पताल को ले  26 को बाफना करेंगे पैदल मार्च

जगदलपुर, 21 दिसम्बर। एनएमडीसी द्वारा नगरनार में इस्पात संयंत्र स्थापना के दौरान वर्ष 2008 में आदिवासी अंचल बस्तर के लोगों को बेहतर मेडिकल फैसिलिटी उपलब्ध कराने का वायदा करने के 14 वर्ष बाद भी सुपर स्पेशिलिटी अस्पताल की मांग अब तक पूरी नहीं होने के विरोध में जगदलपुर विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक एवं वरिष्ठ भाजपा नेता संतोष बाफना ने 26 दिसम्बर को ग्राम कोपागुड़ा-खुटपदर से इस्पात संयंत्र तक भाजपा नगरनार एवं नानगुर मंडल के पदाधिकारियों-कार्यकर्ताओं, भू-प्रभावितों एवं क्षेत्र की जनता के साथ पैदल मार्च निकालने का एलान किया है।

पूर्व विधायक बाफना द्वारा इस संबंध में विज्ञप्ति जारी कर कहा गया है कि, कई बार एनएमडीसी के उच्च अधिकारियों को पत्राचार एवं अन्य माध्यमों से बस्तर की लचर स्वास्थ्य सुविधाओं की समस्याओं से अवगत कराकर सुपर स्पेशिलिटी अस्पताल का निर्माण जनहित में जल्द से जल्द कराने की मांग रखी। लेकिन अब तक किसी ने गंभीरता से नहीं लिया। अनेकों बार धरना प्रदर्शन की चेतावनी भी दी गई, इसके बाद भी एनएमडीसी ने सुध नहीं ली। इसलिए 26 दिसम्बर को क्षेत्र की जनता के साथ शांतिपूर्ण ढंग से एनएमडीसी के खिलाफ नारेबाजी करते हुए, हाथों में तख्तियां लेकर रैली के रूप में पैदल मार्च कर रवाना होंगे एवं अपनी मांग एनएमडीसी के समक्ष रखेंगे। अगर इसके बाद भी हमारी मांग और एनएमडीसी अपने वायदे पर अमल नहीं करती है तो, अस्पताल के लिए बड़ा संघर्ष करने से भी पीछे नहीं हटने की चेतावनी बाफना ने दी है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news