रायगढ़

बाइक की डिक्की से उठाईगिरी, रिपोर्ट के चंद घंटों के भीतर दो आरोपी गिरफ्तार
29-Dec-2022 2:51 PM
बाइक की डिक्की से उठाईगिरी, रिपोर्ट के चंद घंटों के भीतर  दो आरोपी गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायगढ़, 29 दिसंबर। खरसिया के पुराना रेल्वे फाटक के समीप 26 दिसंबर की दोपहर बाइक खड़ी कर फल खरीदने के दौरान एक युवक उठाईगिरी का शिकार हो गया। युवक कुछ समय पहले खरसिया के स्टेट बैंक से 49 हजार रुपए निकाला और घर जा रहा था। उठाईगिरी के घटना की सूचना शाम को पीडि़त ने चौकी प्रभारी खरसिया उप निरीक्षक अमिताभ खांडेकर को दिया गया। 

चौकी प्रभारी पीडि़त से उठाईगिरी करने वाले आरोपियों के हुलिए की जानकारी लेकर अपने स्टाफ को संदेहियों की पतासाजी में लगाया गया, एक के बाद एक दो संदेहियों को हिरासत में लेकर चौकी लाया गया, जिनसे चोरी की रकम बरामद कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया, आरोपियों के साथी अपचारी बालक को हिरासत में लिया गया है।

घटना के संबंध में रिपोर्टकर्ता पीडि़त पृथ्वीदास महंत (24) निवासी ग्राम फुलबंधिया थाना खरसिया द्वारा पुलिस चौकी खरसिया में आवेदन देकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि 26 दिसंबर को अपने साथी महेश सतनामी के साथ मोटर सायकल में धान का रूपये निकलवाने भारतीय स्टेट बैंक खरसिया आया था। बैंक से 49 हजार रूपये निकाला जिसमें से 100-100 के नोट कुल 15 हजार रूपये को अपनी मोटर सायकल के डिक्की में रखकर लॉक किया और 500-500 रूपये के कुल 34 हजार रूपये को पेंट के जेब में रखा कर घर जा रहा था। रास्ते में खरसिया के पुराना फाटक के पास दोपहर करीब 03 बजे बाइक खड़ा कर फल खरीद कर वापस बाइक के पास आया तो देखा बाइक का डिक्की खुला हुआ था, उसमें रखे 15 हजार रूपए नहीं थे। 

पीडि़त ने बताया कि उसने बाइक के पास दो संदिग्ध लडक़ों को खड़े देखा था, जिन्हें देखने पर पहचान लेगा। पीडि़त के आवेदन पर चौकी प्रभारी ने अज्ञात आरोपी के विरूद्ध का अपराध दर्ज कर पीडि़त से आरोपियों के हुलिए की जानकारी लेकर वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया जिनके मार्गदर्शन पर अपने स्टाफ के साथ संदेहियों की पतासाजी में जुट गए। पुलिस टीम अज्ञात आरोपियों की पतासाजी दौरान घटनास्थल पुराना फाटक के पास फल दुकान लगाने वालों तथा मुखबिरों से अज्ञात आरोपियों के संबंध में जानकारी लेने पर हरिजन मोहल्ला के राहुल सारथी को उसके दोस्तों के साथ 26 दिसंबर के दोपहर फाटक के पास देखना बताये। पुलिस टीम तत्काल संदेही राहुल को हिरासत में ली। पूछताछ पर संदेही राहुल अपने नाबालिग साथी एवं पुरानी बस्ती के सिद्धांत शर्मा उर्फ विक्की के साथ मिलकर डिक्की से 15 हजार रूपये चोरी करना और 45 सौ रूपये को खाने-पीने में खर्च कर देना बताया। आरोपी राहुल सारथी से मिली जानकारी पर अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दिया गया।
 

जिस पर आरोपी सिद्धांत शर्मा उर्फ विक्की पकड़ा गया, विधि के साथ संघर्षरत बालक फरार था। 
गिरफ्तार आरोपी  राहुल सारथी (19) हरिजन मोहल्ला चौकी खरसिया, सिद्धार्थ शर्मा उर्फ विक्की(28) पुरानी बस्ती खरसिया, चौकी खरसिया के मेमोरेंडम पर उठाईगिरी के बटवारे में शेष बचा क्रमश: 2,000 एवं 6,000 जब्त कर आरोपियों को कल शाम न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। फरार अपचारी बालक को आज पतासाजी दौरान हिरासत में लिया गया जिसने बताया कि वे तीनों 26 दिसंबर को युवक (पीडि़त पृथ्वी महंत) के बैंक से रूपये निकाले से लेकर रेल्वे फाटक तक निगाह रखे हुए थे, रेल्वे फाटक के पास युवक चाबी को बाइक में छोडक़र फल ले रहा था उसी समय मौका पाकर रूपये चोरी किये, कुछ रूपये खाने-पीने में खर्च किये और कुछ आपस में बांट लिये। बांटवारा में मिला 2,500 रूपये विधि के साथ संघर्षरत बालक के मेमोरंडम पर बरामद कर जप्त किया गया है। विधि के साथ संघर्षरत बालक को आज सक्षम न्यायालय में पेश किया गया है। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news