रायपुर

32 वां युवक-युवती परिचय सम्मेलन
29-Dec-2022 6:35 PM
32 वां युवक-युवती परिचय सम्मेलन

पति की मौत के बाद तालाब में चूड़ी तोड़ सफेद साड़ी देने की कुरीति बंद हो

रायपुर, 29 दिसंबर। बीते रविवार को छत्तीसगढ़ डड़सेना (सिन्हा)कलार समाज दक्षिण मंडल रायपुर का 32 वां युवक युवती परिचय सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस मौके पर सहस्त्रबाहु अर्जुन भगवान का पूजा आरती कर सम्बंध नामक पत्रिका का विमोचन और बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुत किया।  दोपहर  युवक -युवती परिचय सम्मेलन का आयोजन महिला मंच अध्यक्ष श्रीमती विद्या सिन्हा ने किया। मुख्यतिथि के रूप में उद्योग मंत्री कवासी लखमा, सत्यनारायण शर्मा, बृजमोहन अग्रवाल, श्रीमती संगीता सिन्हा का सत्कार समारोह कलार समाज रायपुर दक्षिण मंडल द्वारा किया गया।

श्रीमती संगीता सिन्हा विधायक  ने अपने  समाज की कुरीति पर प्रकाश डालते हुए बोले कि समाज मे एक कुरीति आज भी है जो विधवा महिलाओं के लिए अभिशाप है तालाब में आज भी उनकी चूड़ी तोड़ कर सफेद साड़ी दिया जाता है इस नियम को बंद कर देना चाहिए। संगीता ने समाज भवन निर्माण के लिए 25 लाख और बृजमोहन अग्रवाल ने भी अतिरिक्त भवन हेतु 5 लाख रुपया देने की घोषणा की। कार्यक्रम की अध्यक्षता मंडलेश्वर पन्नालाल सिन्हा ने की।

जिसमें प्रदेश भर के युवक युवती और स्वजातीय बंधु शामिल हुए। विशेष अतिथि श्रीमती किरण सिन्हा अध्यक्षा महिला मंच भूषण लाल सिन्हा, जिला अध्यक्ष दीपक जायसवाल पार्षद, चंद्रहास निर्मलकर और अन्य सदस्य कार्यक्रम में विशेष रूप से सम्मिलित हुए। समाज के प्रांतीय महामंत्री प्रेमलाल सिन्हा कोषाध्यक्ष डामन लाल सिन्हा की उपस्थिती मे संबंध नामक पुस्तिका का विमोचन किया गया। बाहर से आए हुए युवक युवतियों के परिचय के लिए अलग मंच का निर्माण किया गया था। मुख्य अतिथि के संबोधन के लिए अलग से मंच की व्यवस्था थी जिससे कि परिचय सम्मेलन में किसी प्रकार का कोई व्यवधान उत्पन्न ना हो। इसके अलावा मंडलेश्वर पन्नालाल सिन्हा के द्वारा बोरिया स्थित जमीन जिसे समाज ने 08 वर्षो से आरक्षित रखा है को समाज के नाम करने पर सरकार पर जोर डाला और कहा की एक समाज के लिए चार सामुदायिक भवन व छात्रावास है दूसरी ओर हमारे समाज के प्रति उदासीनता अच्छी बात नहीं है। इस अवसर पर समाज के पदाधिकारी संरक्षक कृपा राम सिन्हा, सचिव प्रेमप्रकाश गजेन्द्र,कोषाध्यक्ष डोमार सिन्हा, क्षेत्राधिकारी मेवालाल सिन्हा, तुला राम सिन्हा, प्रेमनाथ सिन्हा,कुँवर विजय सिन्हा , बिहारी लाल सिन्हा व युवा मंच अध्यक्ष मनोज सिन्हा उपाध्यक्ष सचिव,सह सचिव कोषाध्यक्ष अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news