रायपुर

एनएचआई अफसरों की ढिलाई से दो बच्चियों की जान चली गई
29-Dec-2022 6:36 PM
एनएचआई अफसरों की ढिलाई से दो बच्चियों की जान चली गई

तिवरैया के पास बाइक को लिया चपेट में

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 29 दिसंबर। कलेक्टर और एसएसपी के निर्देशों का एन एच आई के अफसरों पर कोई असर नहीं हुआ। 7-10 दिन पहले साथ गए इन अफसरों ने राजधानी से लगे एंट्री प्वाइंट पर एन एच पर लाइट लगाने कहा था ताकि रात के समय अंधेरे में होने वाली दुर्घटनाओं को रोका जा सके। इसे नजर अंदाज करने की वजह से बीती शाम धनेली के पास दो बच्चियों की जान चली गई।

बीती देर शाम एक बाइक को ट्रक क्रमांक सीजी 04 जेडी 1742 ने पीछे से टक्कर मार दी। इसमें बाइक सवार दो बालिकाओं की दर्दनाक मौत हो गई और बाइक चालक गंभीर रूप से घायल है। जानकारी के मुताबिक मृतकों में एक हंसिका उर्फ गुनगुन निषाद, पिता- चन्द्रकुमार, निवासी धनेली और कुमारी आस्था निषाद पिता- जयनारायण निषाद, निवासी तिल्दा नेवरा शामिल है। वहीं घायल बाइक चालक कुलेश्वर साहू भी तिल्दा का रहने वाला है।

बाइक के मालिक दिनेश साहू ने बताया कि सभी लोग तिल्दा से सिलतरा गौकरन यादव के यहां छट्टी में आए थे।यहां से वापस तीनों वापस जा रहे थे। तभी तिवरैया अंडरब्रिज के नीचे से मुड़ते वक्त पीछे से आ रही ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी, जिससे मौके पर ही पीछे बैठी दोनों बालिकाओं की मौत हो गई। एएसआई  रामनारायण वर्मा ने बताया कि घटना के बाद ट्रक चालक फरार हो गया और ट्रक को जब्त कर लिया है। यह ट्रक स्वास्तिक मिनरल्स रायपुर की बताई गई है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news