रायपुर

नवा रायपुर के विकास शुल्क में 4 सौ रूपए की कमी
30-Dec-2022 2:58 PM
नवा रायपुर के विकास शुल्क में 4 सौ रूपए की कमी

चंदूलाल मेडिकल कॉलेज प्रबंधन को दोगुना नहीं 1.15त्न का भुगतान, भीमा हत्याकांड की जांच रिपोर्ट भी मंजूर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 30 दिसंबर।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की अध्यक्षता में शुक्रवार को हुई बैठक में कैबिनेट ने कुल 21 प्रस्ताव को मंजूरी दी। बैठक के बाद पत्रकारों से चर्चा करते हुए संसदीय कार्यमंत्री रविन्द्र चौबे ने बताया कि दंतेवाड़ा के पूर्व विधायक भीमा मंडावी की हत्या की न्यायिक जांच रिपोर्ट को कैबिनेट ने मंजूर किया है। इसे विधानसभा की दो तारीख से होने वाली बैठक में सदन में पेश किया जाएगा।

बता दें कि इस मामले की एनआईए भी जांच कर रही है। अन्य निर्णयों की जानकारी देते हुए चौबे ने बताया कि नवा रायपुर अटल नगर में निवेशकों को आकर्षित करने सेक्टर के भीतर क्षेत्रफल श्रेणी के आधार पर भूखण्डों के लीज प्रीमियम निर्धारण के लिए अधोसंरचना विकास शुल्क नए सिरे से तय किया है। अब 50 एकड़ से अधिक क्षेत्रफल के भूखण्ड के लिए वर्तमान अधोसंरचना विकास शुल्क (लैंड डेवलपमेंट चार्ज)प्रति वर्ग मीटर 500 रूपए को घटाकर 100 रूपए प्रति वर्गमीटर किया गया है।
ङ्घअंतर्विभागीय और अंतर्निकाय से संबंधित केन्द्र राज्य प्रवर्तित योजनाओं के क्लस्टर स्तर पर क्रियान्वयन अनुश्रवण हेतु 5 नवीन जिलों में जिला स्तरीय एग्लोमरेशन एवं जिला स्तरीय समिति गठन का निर्णय लिया गया।

ङ्घ एम्बूलेंस श्रेणी के वाहनों से जीवनकाल कर उद्ग्रहण हेतु छत्तीसगढ़ मोटरयान कराधान अधिनियम 1991 में संशोधन प्रारूप का अनुमोदन किया गया। इसके तहत एम्बुलेंस के अंतर जिला परिवहन के लिए अस्थाई पंजीयन शुल्क में बढ़ोत्तरी होगी।
ङ्घ वाहनों से अस्थायी पंजीयन कर में वृद्धि किए जाने हेतु छत्तीसगढ़ मोटरयान कराधान अधिनियम 1991 एवं नियम 1991 में संशोधन के प्रारूप का अनुमोदन किया गया। उन्होंने बताया कि राज्य के सभी जिले में राज्य योजना के राशनकार्डधारियों (एपीएल को छोडक़र) को फोर्टिफाईड चावल वितरण करने का निर्णय लिया गया। इससे 26.42 करोड़ रूपए की राशि व्यय होगी।
ङ्घराष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2013 के अंतर्गत जारी राशनकार्डो में माह जनवरी 2023 से दिसंबर 2023 तक नि:शुल्क खाद्यान्न वितरण के समान ही छत्तीसगढ़ खाद्य एवं पोषण सुरक्षा अधिनियम 2012 के अंतर्गत जारी अंत्योदय एवं प्राथमिकता राशनकार्डो में नि:शुल्क खाद्यान्न वितरण करने का निर्णय लिया गया।

ङ्घ छत्तीसगढ़ औद्योगिक भूमि एवं प्रबंधन नियम 2015 में संशोधन के प्रारूप का अनुमोदन किया गया।
ङ्घ विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 88 दंतेवाड़ा के विधायक भीमा मंडावी की मृत्यु की घटना की न्यायिक जांच का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया।
ङ्घ छत्तीसगढ़ चंदूलाल चंद्राकर स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय दुर्ग (अधिग्रहण) अधिनियम 2021 के तहत परिसंपत्तियों के मूल्यांकन के संबंध में निर्णय लिया गया। इसके तहत कॉलेज की प्रापर्टी का कुल मुल्यांकन 130 करोड़ का हुआ है। इसमें वाहन और उपकरण शामिल नहीं है। पूर्व में अधिग्रहण एक्ट में प्रावधान दुगने तक की की राशि देने तक का था। कैबिनेट ने इसमें संशोधन करते हुए 1.15 प्रतिशत वृद्धि कर राशि देने का निर्णय लिया है।
ङ्घ स्कूल भवनों की मरम्मत के लिए विशेष योजना शुरू की जाएगी। जिसमें कुल 780 करोड़ रूपए स्कूलों की मरम्मत में खर्च किए जाएंगे।

मुख्यमंत्री वृक्ष संपदा योजना
चौबे ने बताया कि वाणिज्यिक वृक्षारोपण से पर्यावरण सुधार और किसानों की आय में वृद्धि के लिए मुख्यमंत्री वृक्ष संपदा योजना शुरू की जाएगी। इस योजना के तहत राज्य में प्रतिवर्ष 36 हजार एकड़ के मान से 5 साल में एक लाख 80 हजार एकड़ मे क्लोनल नीलगिरी, टिशु कल्चर सागौन एवं बांस, मिलिया डुबिया सहित अन्य आर्थिक लाभकारी प्रजातियों के 15 करोड़ पौधों का रोपण का लक्ष्य रखा गया है। इस योजना का लाभ सभी वर्ग के इच्छुक भूमि स्वामी सहित शासकीय, अर्ध शासकीय, शासन की स्वायत्त संस्थाएं, निजी शिक्षण संस्थाएं, निजी ट्रस्ट, गैर शासकीय संस्थाएं पंचायतें और लीज लेंड होल्डर जो अपने भूमि में रोपण करना चाहते है, ले सकेंगे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news