रायपुर

निगम मुख्यालय में तोडफ़ोड़ करने वाले भाजपा के 60 कार्यकर्ताओं पर एफआईआर
30-Dec-2022 3:02 PM
निगम मुख्यालय में तोडफ़ोड़ करने वाले भाजपा के 60 कार्यकर्ताओं पर एफआईआर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 30 दिसंबर। 
राजधानी में बीजेपी पार्षदों और कार्यकर्ताओं पर शासकीय संपत्ति को नुकसान,कार्य में बाधा पहुंचाने का आरोप लगा है। दर्जनों हुड़दंगीकार्यकर्ताओं पर एफआईआर दर्ज किया गया।
जानकारी के मुताबिक गुरूवार को निगम का घेराव मामले में पुलिस ने पार्षद मृत्युंजय दुबे सहित 60 के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया है। पुलिस ने बेरिकेड्स व चैनल गेट तोडक़र निगम कार्यालय के अंदर पुलिसकर्मियों से गाली गलौज धक्का मुक्की मामले में बलवा व शासकीय कार्य मे बाधा पहुंचाने के दो अलग अलग मामलों में 147, 149, 353, 332, 186, 294, 427 के तहत मामला दर्ज किया है।

भाजपा नेताओं ने निगम मुख्यालय का घेराव किया था। ये घेराव 70 वार्ड में 700 से ज्यादा समस्याओं को लेकर किया गया था। इस प्रदर्शन में भाजपा के बड़े नेता,पार्षद सहित सैकड़ो कार्यकर्ता शामिल हुए थे। निगम मुख्यालय के सामने पहले सभा को संबोधित किया गया उसके बाद भारी संख्या में नेता और कार्यकर्ता निगम घेराव के लिए निकले। इस दौरान महापौर और निगम कमिश्नर के खिलाफ नारेबाजी करते हुए निगम के अंदर घुसने लगे। इस बीच उन्हें वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने रोकने की कोशिश की तो बीजेपी नेताओं ने पुलिसकर्मियों से गाली गलौज करते हुए उनसे धक्का मुक्की कर मारपीट करने लगे। जोन आयुक्त-4 विनय मिश्रा की शिकायत पर प्रखर मिश्रा, शिवम जलम दुबे, सोनू राजपूत, शुभंकर दृवेदी सहित 50 से 60 लोगोंके खिलाफ लोक संपत्ति को नुकसान व 427 के तहत अपराध दर्ज किया गया। वहीं निगम कार्यालय में घुसकर तोडफ़ोड़ और पुलिसकर्मियों से मारपीट की घटना में डीएसपी ज्योत्सना चौधरी, माना पीटीएस में पदस्थ आरक्षक रमेश भंडारी, आरक्षक रवि पोडियम, महिला आरक्षक फुलेश्वरी नेताम सहित अन्य पुलिस कर्मियों को चोट लगी। इस मामले में कोतवाली थाने में पार्षद मृत्युंजय दुबे, हरीश साहू, राहुल राय, बजरंग धु्रव, शुभंकर दृवेदी, प्रणय साहू, सचिन मेघानी, विकास शुक्ला और संदीप कसार के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news