रायपुर

आरक्षण बिल के समर्थन में युवाओं-विद्यार्थियों का पोस्टकार्ड अभियान, राज्यपाल को भेजेंगे
30-Dec-2022 5:25 PM
आरक्षण बिल के समर्थन में युवाओं-विद्यार्थियों का पोस्टकार्ड अभियान, राज्यपाल को भेजेंगे

शैक्षणिक संस्थाओं, और पुस्तकालय के बाहर लगेगा स्टॉल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 30 दिसंबर। आरक्षण बिल के समर्थन में कांग्रेस,और एनएसयूआई ने पोस्टकार्ड अभियान शुरू कर रही है। इस कड़ी में महाविद्यालयों, और कोचिंग संस्थानों-पुस्तकालयों के बाहर स्टॉल लगाकर युवाओं के हस्ताक्षर लिए जाएंगे। और ये पोस्टकार्ड राज्यपाल को भेजकर आरक्षण विधेयक पर तत्काल हस्ताक्षर का आग्रह किया जाएगा।

युवक कांग्रेस के अध्यक्ष आकाश शर्मा, और एनएसयूआई प्रदेश अध्यक्ष नीरज पाण्डेय ने प्रेस कॉन्फ्रेंस लेकर पोस्टकार्ड अभियान की विस्तार से जानकारी दी।

उन्होंने राज्यपाल पर भाजपा के साथ मिलकर राजनीति करने का आरोप लगाया, और कहा कि सरकार ने सर्वसमाज के हितों के लिये एक आरक्षण विधेयक विधानसभा से पारित करवा कर राजभवन भेजा है। दो तारीख से यह विधेयक राजभवन में लंबित है। इस विधेयक में एसटी 32 प्रतिशत, एससी 13 प्रतिशत, ओबीसी 27 प्रतिशत, ईडब्ल्यूएस 4 प्रतिशत आरक्षण की व्यवस्था है। इस विधेयक को राजभवन को भेजे 28 दिन हो चुके हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा के इशारे पर राज्यपाल आरक्षण विधेयक पर हस्ताक्षर नहीं कर रही है।

दोनों नेताओं ने कहा कि संगठन गरीब, आरक्षित वर्ग के छात्रों, बेरोजगारों व युवाओं की आवाज को राजभवन तक सीधे पहुंचाने के लिये सेतु का काम करेगी। इसके लिए पोस्टकार्ड अभियान लॉच कर रहे हैं।

आकाश शर्मा ने बताया कि  पूरे प्रदेश में महाविद्यालयों, विश्वविद्यालयों, कोचिंग संस्थानों और पुस्तकालयों के बाहर हम छात्र युवा अधिकार आग्रह केंद्र खोलेंगे। जहां पर प्रदेश के छात्र- युवा राज्यपाल के समक्ष अपनी पीड़ा साझा करते हुए पोस्ट कार्ड लिखेंगे, शहरों, कस्बों से युवा राज्यपाल को पत्र भेजेंगे जिसमें शीघ्र आरक्षण विधेयक पर हस्ताक्षर करने का आग्रह करेंगे। जिन्हें हम संग्रहित कर डाक खाने के माध्यम से राजभवन तक पहुंचाने का काम करेंगे।

 उन्होंने बताया कि 3 तारीख को सीएम भूपेश बघेल, प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम के नेतृत्व में जन अधिकार महारैली से पहले हम इस माध्यम से राज्यपाल को आग्रह करना चाहते हैं कि प्रदेश के भविष्य को देखें और भाजपा के इशारे पर काम न करें। आरक्षण विधेयक पर राज्य के युवाओं के भविष्य को देखते हुये तत्काल हस्ताक्षर करें। प्रदेश के युवा जन अधिकार रैली में बढ़ चढक़र भाग लेंगे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news