धमतरी

स्वामी विवेकानंद जयंती को युवाओं ने राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनाया
14-Jan-2023 7:00 PM
 स्वामी विवेकानंद जयंती को युवाओं ने राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनाया

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

नगरी, 14 जनवरी। राष्ट्रीय युवा दिवस पर युवा कांग्रेस सिहावा विधानसभा के साथियों ने नगर पंचायत नगरी के वार्ड क्र 7 में स्वामी विवेकानंद के मूर्ति पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन कर जयंती मनाया।

इस अवसर पर नदीम अली प्रदेश सचिव ने संबोधित करते हुए कहा देश मे विभिन्न ऐसी शक्तियां है जो इस देश की अखंडता, अनेकता में एकता और वासुदेव कुटुम्बकम को तोडऩे का कार्य कर रही है। हम सभी युवा अपने देश की एकता को टूटने से बचाने की शपथ लेकर संकल्पित हो जाऐ। प्रमोद कुंजाम युवा कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष ने कहा स्वामी विवेकानंद का मानना था कि हर युवा राष्ट्र के निर्माण में योगदान दे सकता है। वे कहते थे ‘उठो, जागो और तब तक मत रुको जब तक लक्ष्य की प्राप्ति न हो जाए।’  महज 39 वर्ष का जीवन जीने वाले स्वामी विवेकानंद का पूरा जीवन और उनके किए गए कार्य आज भी युवाओं के लिए प्रेरणादायक हैं।

सिहावा विधानसभा युवा कांग्रेस अध्यक्ष सोनू चौहान ने कहा स्वामी विवेकानंद की जयंती पर शपथ लेता हूं और दिलाता हूं कि मैं भारत की अखंडता, भाईचारा, प्रेम, सामाजिक समरसता, संविधान एवं धर्मनिरपेक्षता को टूटने नही दूंगा मैं भारत का युवा हूं और युवा होने के नाते अपने कर्तव्यों का पालन करूंगा के द्वारा शपथ युवाओं को दिलाया गया।

सजल नाग प्रदेश सचिव एनएसयूआई ने कहा विवेकानंद का विचार, उनकी द्वारा दी गई शिक्षा और उद्धरण हमेशा युवाओ के लिए प्रेरणा स्रोत रहे है। स्वामी विवेकानंद युवाओं को सशक्त बनाने के लिए शिक्षा पर विशेष जोर देते थे।

इस अवसर पर विशेष रूप से सुनीता निर्मलकर पार्षद, रवि ठाकुर पूर्व ब्लाक अध्यक्ष, गीतेश साव प्रदेश सह सचिव एनएसयूआई, अंकुश देवांगन विधानसभा अध्यक्ष एनएसयूआई, आदित्य ठाकुर अध्यक्ष आईटी सेल, भीषम यादव पूर्व ब्लाक अध्यक्ष युकां, रूपेश साहू, सत्यम भट्ट, जनाब खान, रमन शांडिल्य आदि उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news